×

Varun Dhawan Movie Release Date: वरूण धवन व डेविड धवन की फिल्म इस दिन होगी रिलीज

David Dhawan and Varun Dhawan New Project: वरूण धवन अपने पिता डेविड धवन के साथ करने जा रहे है, एक फिल्म जिसके रिलीज डेट से उठा पर्दा

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 4 April 2024 2:36 PM IST (Updated on: 4 April 2024 3:30 PM IST)
David Dhawan and Varun Dhawan New Project
X

David Dhawan and Varun Dhawan New Project

Varun Dhawan Upcoming Movie Release Date: वरूण धवन की अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है। वरूण धवन के लिए ये साल काफी अच्छा साबित होने वाला है क्योकि इस साल उनकी बैक टू बैक कई सारी अपकमिंग फिल्मों को लेकर अनाउंसमेंट कर दिया गया है। जिसमे नो एंट्री 2, बेबी जॉन, भेड़िया 2 व समंथा रूथ प्रभु के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म Citadel शामिल है। इसके साथ ही वरूण की एक और फिल्म को लेकर आज मेकर्स ने अनॉउसमेंट कर दिया है। इस फिल्म का नाम तो नहीं पता है लेकिन फिल्म के डायरेक्टर उनके पिता David Dhawan है। तो वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर Ramesh Taurani है। आज फिल्म के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक अपडेट जारी किया है। जिसके अनुसार वरूण (Varun Dhawan) की फिल्म कब रिलीज होगी। इसके बारे में बताया है।

वरूण धवन व डेविड धवन मूवी रिलीज डेट (David Dhawan and Varun Dhawan New Movie Release Date)-

वरूण धवन (Varun Dhawan) अपने पिता द्वारा निर्मित फिल्म मैं तेरा हीरों में काम करके बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके है। तो अब एक बार फिर से वरूण धवन अपने पिता के साथ एक फिल्म करने जा रहे है। बता दे कि फिल्म मेकर डेविड धवन ने बेटे व बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन के साथ एक नए प्रोजेक्ट का ऐलान किया है। इस प्रोजेक् के लिए उन्होंने टिप्स फिल्म के साथ हाथ मिलाया है। मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज डेट पर से तो पर्दा उठा दिया है लेकिन इस फिल्म का नाम क्या होगा अभी तक इसपर से पर्दा नहीं उठा है।

यह अनटाइटल फिल्म्स टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी द्वारा निर्मित की जाएगी। मेकर्स ने इस एंटरटेन फिल्म की रिलीज की तारीख भी तय कर दी है। यह फिल्म गांदी जयंती के अवसर पर यानि 2 अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story