×

TMKOC के प्रोड्यूसर संग हाथापाई करने वाले जेठालाल की एक दिन की फीस उड़ा देगी होश, जानिए टोटल नेटवर्थ

TMKOC Dilip Joshi: जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने शो के प्रोड्यूसर संग हाथापाई की है।

Shivani Tiwari
Published on: 19 Nov 2024 12:58 PM IST
TMKOC Dilip Joshi
X

TMKOC Dilip Joshi

TMKOC Dilip Joshi: टीवी पर आने वाला पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर सुर्खियों में रहता है, इस शो के प्रोड्यूसर व एक्टर्स दोनों ही सुर्खियों में रहते हैं, अब तक तो कई बार प्रोड्यूसर और एक्टर्स के बीच विवादों की भी खबरें सामने आ चुकीं हैं, वहीं अब एक बार फिर खबर आ रही है कि एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच कुछ बहस हुई है। दरअसल गॉसिप की गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले अभिनेता दिलीप जोशी ने शो के प्रोड्यूसर संग हाथापाई की है। चलिए आगे विस्तार से बताते हैं।

जेठालाल ने प्रोड्यूसर का पकड़ा कॉलर

खबर आ रही है कि जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी का प्रोड्यूसर असित मोदी के साथ विवाद हुआ है, दिलीप जोशी ने शो के सेट पर ही प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर पकड़ लिया था। यह खबर जैसे ही सामने आई सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, वहीं अब दिलीप जोशी ने खुद इन उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। दिलीप जोशी ने बताया कि ये सब झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। दिलीप जोशी ने बयान से साफ कर दिया है कि उनके और असित मोदी के बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ है।


दिलीप जोशी की नेट वर्थ

प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉलर पकड़ने को लेकर चर्चा में आए दिलीप जोशी की लाइफस्टाइल की बात करें तो वह बेहद ही रॉयल जिंदगी जी रहें हैं। जी हां! जेठालाल का किरदार निभाकर वह देश भर में अपनी पहचान बना चुकीं हैं, यहां तक कि फैंस उन्हें उनके रियल नाम से नहीं, बल्कि जेठालाल नाम से ही जानते है। दिलीप जोशी पिछले 13 साल ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में काम कर रहें हैं।


बताते चलें कि दिलीप जोशी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी, लेकिन फिल्मों में उन्हें कामयाबी नहीं मिली, फिर 2008 में उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ऑफर हुआ, जिससे उनकी किस्मत ही बदल गई। आज के समय में दिलीप जोशी शो के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये फीस लेते हैं, वहीं उनकी नेट वर्थ करीब 47 करोड़ रुपये है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story