TRENDING TAGS :
वायु प्रदूषण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए 'हवा बदलो' एंथम गाएंगी हर्षदीप कौर
मुंबई: गायिका हर्षदीप कौर को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूकता के लिए एंथम 'हवा बदलो' को गाने के लिए अनुबंधित किया गया है।
यह एंथम इसी नाम के अभियान का हिस्सा है। यह सोशल क्लाउड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की पेशकश है।
हर्षदीप ने अपने बयान में कहा, "यह सिर्फ एक और गाना नहीं है बल्कि इस एंथम का अभिप्राय लोगों को प्रेरित करने और बड़े पैमाने पर जागरूकता फैलाने में मदद करना है। मैं इस अभियान के साथ इसलिए जुड़ी, क्योंकि मैं भविष्य की पीढ़ियों के लिए साफ और हरे कल के विचार का समर्थन करती हूं।"
गायिका ने कहा कि वह न सिर्फ दिल्ली, बल्कि देश के हर शहर से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने की अपील करती हैं।
हर्षदीप 'जालिमा', 'हीर' और 'कतिया करूं' जैसे लोकप्रिय गानों की गायिका हैं।
Next Story