×

पूरी हुई फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' की शूटिंग, खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी

By
Published on: 21 Feb 2017 1:03 PM IST
पूरी हुई फिल्म टॉयलेट-एक प्रेम कथा की शूटिंग, खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
X

toilet-ek-premkatha

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' हाल ही में रिलीज हुई है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार ने अपनी एक और फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म 'टॉयलेट' एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर हैं।

डायरेक्टर नीरज पांडेय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर बेस्ड है। वो दो लोग जो एक दूसरे से प्यार करते है और शादी भी कर चुके हैं, मगर एक साथ नहीं रह सकते क्योंकि घर में टॉयलेट की कमी है। ऐसे में क्या होगा, वो ही इस फिल्म में दिखाया गया है।

फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है कि 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की शूटिंग ख़त्म आपके लिए मैं एक फोटो शेयर कर रहा हूं। केशव और जया की यूनिक लव स्टोरी 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज आ रही है।

खिलाडी अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' की कामयाबी से उनके फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अक्षय ने अपनी दूसरी फिल्म से जुड़ी यह इनफार्मेशन शेयर करके उन्हें खुश होने का एक और रीजन दे दिया है।



आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म की शूटिंग पूरी होने की कुछ और तस्वीरें



Next Story