×

टॉम हार्डी 'वेनम' में करेंगे एक्टिंग, डायरेक्टर रुबेन फ्लेशर करेंगे डायरेक्ट

By
Published on: 21 May 2017 9:04 AM IST
टॉम हार्डी वेनम में करेंगे एक्टिंग, डायरेक्टर रुबेन फ्लेशर करेंगे डायरेक्ट
X

मुंबई: अभिनेता टॉम हार्डी को आगामी सुपरहीरो फिल्म 'वेनम' के अभिनय करने के लिए चुना गया है। यह फिल्म 'स्पाइडर मैन' फ्रेंचाइज का एक अन्य भाग है। द गार्जियन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सोनी पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को रुबेन फ्लेशर द्वारा निर्देशित किया जाएगा। रुबेन को फिल्म 'जोम्बीलैंड' के तौर पर जाना जाता है।

सूत्रों के अनुसार, हार्डी 'वेनम' के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उनके द्वारा अभिनय की गई फिल्मों में से केवल 2012 में आई 'द डार्क नाइट राइज' ही सुपरहीरो शैली पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने बेन का किरदार निभाया था।

हार्डी इस फिल्म में एडी ब्रॉक नामक किरदार निभाएंगे। ब्रॉक एक फोटोग्राफर है, जो एक एलियन के द्वारा संक्रमित हो जाता है और उसे जीवित रहने के लिए एक मेजबान की जरूरत होती है।

हालांकि अभिनेता टॉम हॉलैंड मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की आगामी फिल्म में 'स्पाइडर मैन' का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। 'स्पाइडर मैन : होमकमिंग' अमेरिका में 7 जुलाई को रिलीज हो रही है।

'वेनम' 2018 में 5 अक्टूबर को सिनमाघरों में रिलीज होगी।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story