×

Jaat Movie का पहला आइटम सॉग Touch Kiya हुआ रिलीज, उर्वशी रौतेला ने काटा बवाल

Jaat Movie Song Touch Kiya Out: सनी देओल की फिल्म जॉट मूवी का पहला आइटम सॉग टच किया हुआ रिलीज

Shikha Tiwari
Published on: 1 April 2025 6:50 PM IST
Touch Kiya Urvashi Rautela Song
X

Jaat Movie Song Touch Kiya Out (Image Credit- Social Media)

Touch Kiya Song Out: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जॉट जोकि एक्शन से भरपूर है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद दर्शकों द्वारा इसको काफी पसंद किया गया है। फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर था। आज फिल्म का पहला आइटम सॉग टच किया आज रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते हैं कैसा है फिल्म का पहला गाना आइटम सॉग टच किया

जाट मूवी का टच किया गाना रिव्यू (Sunny Deol Movie Touch Kiya Review In Hindi)-

सनी देओल की फिल्म जॉट का आज पहला आइटम सॉग रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में उर्वशी रौतेला ने बेहतरीन तरीके से डांस किया है। अपने लटके-झटकों से इस गाने में चार-चाँद लगा दिया है। इस गाने को मधुवंती बागची और शाहिद मालिया ने गाया है। तो वहीं इस गाने को म्यूजिक देने का काम थामन एस ने किया है। फिल्म का गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है.


जाट के लिए संगीत सनसनीखेज थमन एस द्वारा रचित है, जो अपने बड़े पैमाने पर बीट्स और आकर्षक धुनों के लिए जाने जाते हैं। जो दर्शकों के साथ गूंजते हैं। 10 अप्रैल को भव्य रिलीज के लिए तैयार है।

जाट गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। जिसमें सनी देओल, रेजिना कैसांद्रा, रणदीप हुड्डा, आयशा खान, सैयामी खेर और जरीना वहांब जैसे स्टार्स शामिल है। इनके अलावा फिल्म में विनीत कुमार सिंह, अजय घोष, दयानंद शेट्टी, जगपति बाबू और प्रशांत बजाज भी हैं, जो एक शानदार कलाकारों की टुकड़ी का वादा करती है। जो फिल्म के उत्साह को और बढ़ा देता है। अब देखने लायक होगा कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद क्या कमाल करती है। गदर 2 के बाद एक बार फिर से इस फिल्म में सनी देओल एक्शन करते हुए नजर आएंगे।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story