×

Toxic Teaser: यश की टॉक्सिक मूवी के टीजर की रिलीज डेट पर आया अपडेट

Yash Toxic Movie Teaser Release Date: केजीएफ फेम यश की अगली फिल्म टॉक्सिक के टीजर को लेकर अपडेट सामने आया है

Shikha Tiwari
Published on: 6 Jan 2025 9:16 AM IST (Updated on: 6 Jan 2025 10:51 AM IST)
Toxic Teaser Release Date
X

Yash Toxic Movie Teaser Release Date (Image Credit-Social Media)

Toxic Teaser: साउथ के सुपरस्टार यश जिनको उनकी फिल्म KGF कि घर-घर में रॉकी भाई के नाम से जाना जाता है। अब केजीएफ 3 से पहले उनकी एक और फिल्म आ रही है जिसकी चर्चा काफी दिनों से सोशल मीडिया पर हो रही है। जिसका नाम टॉक्सिक है, इस फिल्म (Toxic Movie) की कहानी गैंगेस्टर गाथा पर आधारित है। यश के साथ फिल्म में दो एक्ट्रेस हैं। अब जाकर टॉक्सिक फिल्म (Toxic Movie) के टीजर को लेकर अपडेट आया है।

यश न्यू मूवी टॉक्सिक टीजर रिलीज डेट (Yash Toxic Movie Teaser Release Date)-

यश साउथ के सबसे फेमस सुपरस्टार में से एक बन चुके हैं अपनी फिल्म KGF की वजह से इस फिल्म में Yash के किरदार रॉकी भाई के किरदार को दर्शक इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि आज भी घर-घर में यश रॉकी भाई के नाम से जाने जाते हैं। तो वहीं केजीएफ के दो पार्ट आ चुके हैं अब दर्शकों को इसके तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है लेकिन केजीएफ के तीसरे पार्ट के आने से पहले यश (Yash Movie) की एक और गैगेस्टर गाथा जा आ रही है। जिसका नाम Toxic रखा गया है।


इस फिल्म में यश के अपोजिट कियारा आडवानी (Kiara Adavani) को साइन किया गया है। कियारा के अलावा साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं नयनतारा से पहले इस फिल्म के लिए करीना कपूर से बात की गई थी। तो वहीं अब जाकर यश की फिल्म टॉक्सिक (Toxic Movie) को लेकर अपडेट आया है। रिपोर्ट्स कि मानें तो यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर या फिर फिल्म से यश का फर्स्ट लुक उनके जन्मदिन यानि 8 जनवरी 2025 (Yash Birthday) को 10.25 पर रिलीज किया जाएगा। जिसका आज एक नया पोस्टर जारी किया गया है।

यश की फिल्म टॉक्सिक कब रिलीज होगी (Yash Movie Toxic Release Date)-


मीडिया रिपोर्ट्स कि माने तो यश की फिल्म टॉक्सिक (Toxic Movie) का कार्य 2025 समर तक पूरा हो जाएगा तो वहीं फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इसके अलावा फिल्म की कहानी 1940 से 1970 के ड्रग्स माफिया पर आधारित होगी। लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story