TRENDING TAGS :
Toxic Teaser: गैंगेस्टर लुक में छाएं यश, टॉक्सिक मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज
Yash Toxic The Movie Teaser Review: यश की अपकिंग फिल्म टॉक्सिक का इंतजार कर रहे उनके फैंस को उनके जन्मदिन के अवसर पर मिला बेहतरीन तोहफा
Toxic Movie Update: आज केजीएफ फेम एक्टर यश का जन्मदिन है। यश के जन्मदिन (Yash Birthday) के अवसर पर यानि 8 जनवरी 2025 को उनकी फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिलीज किया गया है। जहाँ दर्शक यश (Yash) की अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 3 का इंतजार कर रहे थे। लेकिन केजीएफ के पहले यश की नई फिल्म Toxic आ रही है। जिसका पोस्टर कुछ दिन पहले ही रिलीज किया। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस को उनकी फिल्म टॉक्सिक से जुड़ा अपडेट मिलना वाला है और हुआ भी ऐसा ही आज उनके जन्मदिन के अवसर पर Toxic Movie का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है।
यश की फिल्म टॉक्सिक का टीजर रिव्यू (Yash New Movie Toxic The Movie Teaser Review)-
यश की फिल्म टॉक्सिक का आज उनके जन्मिदन के अवसर पर टीजर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में Yash एक गैंगेस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। जोकि 20वीं शताब्दी पर आधारित होगी। यानि फिल्म में 1970 के दशक के ड्रग्स माफियों की कहानी को दर्शाया जाएगा। फिल्म में यश का किरदार काफी ज्यादा दमदार लग रहा है। रेट्रो-थीम पर आधारित है यश की फिल्म टॉक्सिक की कहानी गैगेस्टर गाथा पर आधारित है। यश फिल्म के टीजर में सूट,टोपी पहने हुए,लंबी दाढ़ी में फुल एक्शन में नजर आएं हैं।
फिल्म का टीजर देखने के बाद यश के फैंस फिल्म के ट्रेलर और फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में यश के साथ कियारा आडवानी और नयनतारा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। लेकिन अभी तक ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया गया है।
यश की फिल्म टॉक्सिक कब रिलीज होगी (Yash Movie Toxic Release Date)-
यश की फिल्म टॉक्सिक इस साल की यानि 2025 की सबसे ज्यादा बहुप्रतिक्षित फिल्म(Toxic Movie) है। ये फिल्म अप्रैल महीने में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में केजीएफ के बाद यश एक बार और गैंगेस्टर के किरदार में गरीबों के मसीहा के रूप में नजर आएंगे।