×

लैक्मे फैशन वीक 2017 में बना इतिहास, पहली बार ट्रांसजेंडर अंजली लामा ने रैंप पर बिखेरे जलवे

By
Published on: 6 Feb 2017 12:32 PM IST
लैक्मे फैशन वीक 2017 में बना इतिहास, पहली बार ट्रांसजेंडर अंजली लामा ने रैंप पर बिखेरे जलवे
X

anjali lama lakme fashion week

मुंबई: कहते हैं कि अगर इरादा नेक हो, तो इंसान को आसमान की ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता है। यह बात साबित होती है नेपाल की मॉडलिंग इंडस्ट्री की जानी-मानी मॉडल अंजली लामा के ऊपर।

बता दें कि अंजली लामा नेपाल की ट्रांसजेंडर मॉडल हैं, जिन्होंने नेपाल में तो अपनी ख़ूबसूरती का परचम लहराया ही है और अब वह दुनिया पर भी छा चुकी हैं। अंजली लामा ने लैक्मे फैशन वीक 2017 में रैंप वॉक करके नया इतिहास रच दिया है। अंजलि लामा लैक्मे फैशन वीक समर रिसोर्ट के रैंप पर चलने वाली पहली 'ट्रांसजेंडर मॉ़डल' हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए कब दिया था लैक्मे के लिए ऑडीशन

anjali lama lakme fashion week

लैक्मे फैशन वीक के लिए अंजली लामा ने 14 दिसंबर को ऑडीशन दिया था।

आगे की स्लाइड में देखिए अंजली की खूबसूरत अदाएं

anjali lama lakme fashion week

सेक्स चेंज ऑपरेशन से पहले अंजली लामा नबिन वाहिबा के नाम से जानी जाती थीं।

आगे की स्लाइड में जानिए अंजलि से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें

anjali lama lakme fashion week

अंजली लामा नेपाल की मॉडलिंग इंडस्ट्री का फेमस चेहरा हैं।

आगे की स्लाइड में जानिए अंजलि से जुड़ी और भी इंट्रेस्टिंग बातें

anjali lama lakme fashion week

बता दें कि अंजली लामा इससे पहले से भी कई फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए मैग्जींस पर अंजली के जलवे

anjali lama lakme fashion week

अंजली लामा कई मैग्जींस के कवर पेज पर अपनी ख़ूबसूरती के जलवे दिखा चुकी हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए अंजली लामा की खूबसूरत तस्वीरें

anjali lama lakme fashion week

आगे की स्लाइड में देखिए अंजली की और भी तस्वीरें

anjali lama lakme fashion week

आगे की स्लाइड में देखिए और भी सुंदर तस्वीरें

anjali lama lakme fashion week



Next Story