TRENDING TAGS :
Idiots Of Istanbul Movie: तृप्ति डिमरी पुष्पा के विलेन के साथ करेंगी रोमांस, जाने फिल्म की रिलीज डेट
Idiots Of Istanbul Release Date: एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी की किस्मत खुल गई है फहद फासिल के साथ मिली नई फिल्म रोमांस और कॉमेडी से भरपूर
Idiots Of Istanbul Movie Update: एनिमल मूवी के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की किस्मत चमक गई है। बैक टू बैक कई सारी हिट फिल्में मिली है। जिसमें विक्की कौशल से लेकर कार्तिक आर्यन तक अब जाकर तृप्ति डिमरी साउथ इंड्रस्टी के मशहूर एक्टर फहाद फासिल के साथ नजर आएंगी। तो वहीं फहाद फासिल नेटफ्लिक्स ऑरिजिनल के लिए इम्तियाज अली के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने के लिए बातचीत कर रहे हैं। तो वहीं अब जाकर फिल्म के टाइटल का अनॉउंसमेंट कर दिया गया है।
तृप्ति डिमरी और फहाद फासिल की नई मूवी इडियट्स ऑफ इस्तांबुल रिलीज डेट (Triptii Dimri Fahad Fassil New Movie Idiots Of Istanbul Release Date)-
फहाद फासिल इम्तियाज अली की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। तो वहीं उनके साथ तृप्ति डिमरी जोड़ी बनाते हुए नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग 2025 की पहली तिमाही में शुरू होगी। तो वहीं फिल्म की शूटिंग डेट के साथ ही साथ फिल्म का टाइटल भी अनॉउंस किया गया है। फिल्म का टाइटल Idiots Of Istanbul रखा गया है। फिल्म का शीर्षक काफी अनोखा है। क्योंकि इम्तियाज अली गहन रोमांस से हटकर एक जीवन-कथा रोमांटिक कॉमेडी की ओर जा रहे हैं। कहानी के लिए इडियड्स ऑफ इस्तांबुल जैसा शीर्षक चाहिए। क्योंकि दो मुख्य पात्र तुर्की के सबसे बड़े शहर की यात्रा पर हैं। चरित्र विशेषता फहाद फासिल जैसे प्रतिभाशाली लोगों की कास्टिंग को भी उचित ठहराती है और अभिनेता इम्तियाज अली और टीम के साथ यात्रा करने के लिए भी उत्साहित है।
फिल्म की शूटिंग एक बार में 3 मीहने की अवधि में की जाएगी। जिसमें भारत और यूरोप में शेड्यूल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्री-प्रोडक्शन का काम पहले ही शुरू हो चुका है। क्योंकि इम्तियाज अली ने पहले ही अपनी रैकी का दौर पूरा कर लिया है। निर्माता इस समय अपनी स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं और अपनी अगली फिल्म में फहाद और त्रिप्ति का नया रूप देखने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं जारी की गई है लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि 2026 तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।