×

Triptii Dimri Marriage: तृप्ति डिमरी नहीं करेंगी शादी, एक्ट्रेस ने खुद बताया सच

Triptii Dimri Marriage News: तृप्ति डिमरी का एक इंटरव्यू इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी शादी नहीं होगी

Shikha Tiwari
Published on: 20 Sept 2024 11:42 AM IST
Triptii Dimri Boyfriend
X

Triptii Dimri Wont Get Marriage

Triptii Dimri Marriage News: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) जिनको रणवीर कपूर की फिल्म जानवर के बाद से इतनी ज्यादा पॉपुलर्टी मिल चुकी हैं। अब उनके पास काम की कमी नहीं हैं। Animal Movie में काम करने के बाद Tripti Dimri National Crush बन गई। तो वहीं इस साल Triptii Dimri की बैक टू बैक कई सारे फिल्में रिलीज हुई हैं। जिसमें से Bad Newz को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है। आने वाले समय में Tripti Dimri Rajkummar Rao के साथ Vicky Aur Vidya Ka Vo Wala Video Movie में नजर आएंगी। जिसके वो इस समय प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच Tripti Dimri ने अपनी शादी को लेकर एक कुछ खुलासे किए हैं। चलिए जानते हैं क्या कहा Tripti Dimri ने

तृप्ति डिमरी ने कहा वह शादी नहीं (Triptii Dimri Wont Get Marriage)-


तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) जोकि इस समय सबसे चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस में से एक बन चुकी हैं। काला और बुलबुल जैसी फिल्म (Triptii Dimri Movie) से अपने करियर की शुरूआत करने वाली Tripti Dimri को Animal Movie ने प्रसिद्धि दिलाई है कि आज उसकी वजह से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी हुई है। Tripti Dimri उत्तराखंड से संबंध रखती हैं। लेकिन एक्ट्रेस बनने से पहले Triptii Dimri को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

Triptii Dimri ने Katrina Kaif के ब्रांड के ब्यूटी यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में बताया कि, जब वो एक्ट्रेस बनने के लिए मुंबई आई तब उनके माता-पिता (Triptii Dimri Parents) को बुरा-भला कहा गया। मैं उत्तराखंड से हूँ, लेकिन मेरा जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है। इसलिए मेरे माता-पिता और परिवार दिल्ली में रहता है। जब मैं बॉम्बें आई, तो मेरे लिए यह मुश्किल ता, आप जानते हैं, हर दिन एक कमरे में 50-60 से अधिक लोगों के सामने जाना। समाज में और मेरे परिवार में भी ऐसे लोग हैं जिन्होंने मेरे माता-पिता को बुरा-भला कहा। जैसे कि-आपने अपनी बेटी को इस पेशे में क्यों भेजा? वह बिगड़ जाएगी, वह गलत लोगों के साथ घूमेगी, वह अपने लिए गलत चुनाव करेगी, कोई भी उससे शादी नहीं करना चाहेगा, वह अभी शादी नहीं करेंगी।

Triptii Dimri ने कहा- एक समय ऐसा भी था जब मैं उलझन में थी क्योंकि, आप जानते हैं, जब आप उठते हैं और काम नहीं होता है तो आप उम्मीद खो देते हैं। लेकिन एक बात मुझे पता था कि मैं अपने माता-पिता के पास वापस नहीं जा सकती थी और उन्हें नहीं बता सकती थी, नहीं मैनें यह नहीं किया है। Triptii Dimri ने 2018 में लैला मजनू के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरूआत की और उन्होंने खुलासा किया कि उनके माता-पिता उनके काम से गर्वित थे।

तृप्ति डिमरी बॉय्रफेंड (Triptii Dimri Boyfriend Name)-

इस समय सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आई थी कि तृप्ति डिमरी सैम मर्चेंट (Triptii Dimri Boyfriend) के साथ रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने Sam Merchant को जन्मदिन की बधाईयाँ भी दी हैं। इसके अलावा Triptii Dimri का नाम प्रियंका चोपड़ा के भाई करनेश शर्मा(Triptii Dimri Ex Boyfruend) के साथ भी जुड़ चुका है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story