Trisha Kar Madhu Video Viral: एमएमएस लीक के बाद बदली एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु की जिंदगी, वीडियो वायरल

Trisha Kar Madhu Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु जिनका कभी हुआ था एमएमएस लीक अब बदल चुकी हैं उनकी पूरी जिंदगी, वीडियो शेयर कर बताया

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 4 Sep 2024 10:43 AM GMT
Trisha Kar Madhu Video Viral
X

Trisha Kar Madhu Video Viral

Trisha Kar Madhu Video Viral: भोजपुरी एक्ट्रेस जिनका आज से तीन साल पहले एक MMS Video सोशल मीडिया पर लीक हुआ था। जिसके बाद ये सुर्खियों का हिस्सा बन गई थी। हमेशा इनसे जुड़ी कोई ना कोई खबर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। Trisha Kar Madhu ने बॉलीवुड, भोजपुरी और साउथ फिल्मों में काम किया है। इस समय वो Bhojpuri Cinema की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस बन चुकी हैं। हालहि में Trisha Kar Madhu का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपने MMS Video के लीक होने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया उसपर बात किया।

त्रिशा कर मधु एमएमएस लीक के बाद भूट-भूट कर रोई (Trisha Kar Madhu Cried After MMS Video Leaked)-


Trisha Kar Madhu ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर (Trisha Kar Madhu Viral Video) किया है। जिसमें वो अपना दर्द बयां करती हुई नजर आ रही हैं। Trisha Kar Madhu इंस्टाग्राम वीडियो पर रोते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में Trisha Kar Madhu ने लिखा- किस्तम में क्या है। वीडियो की शुरूआत में ही Trisha Kar Madhu रो रही हैं। और उनके आँखों से लगातार आँसू गिर रहे हैं। इस वीडियो को एक्ट्रेस ने खुद बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

Trisha Kar Madhu Video में बोलती हुई नजर आती हैं कि- पता है मैं पिछले कई सालों से चुप हूं और बहुत कुछ सह रही हूं। ये सोचकर कि शायद अब मेरी किस्तम मेरा साथ देगी और हालात अच्छे होंगे। लेकिन सच कहूँ तो अब नहीं झेला जाता है। इतना दर्द सह लिया है ना मैने अपनी लाइफ में की अब छोटी से छोटी चीज भी मुझे तोड़ कर रख देती है। मैं चाहे कितना ट्राई कर लूं सबकुछ ठीक करने के लिए लेकिन हर बार मेरे हाथ में निराशा ही लगती है।

Trisha Kar Madhu ने बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ झेला है। जिसे वो अपने शब्दों में भी बता नहीं सकती हैं। उनका कहना है कि उन्हें जिंदगी में काफी सारे लोग मिले हैं, लेकिन ऐसा कोई नहीं मिला, जो भरोसे के काबिल हो। यहाँ रिश्ता तो बहुत थे लेकिन हर रिश्ते में अपना फायदा था। एक्ट्रेस का कहना है कि वो इससे ऊब चुकी हैं, अपनी हालातों से और अपनी किस्तम से हालांकि उन्हें अभी भी भगवान पर भरोसा है. कि वो सबकुछ बदल देंगे।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Bollywood Content Writer

Bollywood Content Writer

Next Story