×

‘तू आशिकी’ की ACTRESS का डायरेक्टर पर फूटा गुस्सा, दी ऐसी धमकी कि...

Charu Khare
Published on: 19 March 2018 3:20 PM IST
‘तू आशिकी’ की ACTRESS का डायरेक्टर पर फूटा गुस्सा, दी ऐसी धमकी कि...
X

नई दिल्ली: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे शो ‘तू आशिकी’ की एक्ट्रेस ‘जुबैर रहमानी’ का किसिंग सीन एक बार फिर से सुर्ख़ियों का विषय बन गया है। अभी पिछले ही दिनों जहां एक्ट्रेस की मां का बेटी के एडल्ट सीन को लेकर डायरेक्टर के साथ विवाद सामने आया था तो, वहीँ अब मां का सपोर्ट करते हुए खुद जुबैर ने किसिंग सीन करने को अपने हाथ खड़े कर लिए हैं। Image result for tu aashiquiमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जुबैर रहमानी ने शो मेकर्स को यह धमकी दी है कि, अगर उन्होनें शो में इंटिमेट और किसिंग सीन्स करवाना बंद नहीं किया तो वह शो छोड़ देंगी। Image result for tu aashiquiउधर, एक्ट्रेस के पिता का कहना है कि, मेरी बेटी एक अच्छी एक्ट्रेस है हम पहले ही डायरेक्टर से बेटी के ऐसे सीन न करने को लेकर एग्रीमेंट साइन कर चुके थे अब ये लोग हमें एक्शन लेने को मजबूर कर रहे हैं।

Image result for tu aashiqui

गौरतलब है कि, इस सीरियल में जुबैर के अपोजिट एक्टर ऋत्विक अरोड़ा नजर आ रहे हैं। जुबैर ने उनके साथ कई सारे इंटिमेट सीन दिए है, लेकिन जब बात किसिंग सीन की हुई तो वह असहज महसूस करने लगीं, जिसके बाद उन्होनें डायरेक्टर को साफतौर से ऐसे सीन्स देने को मना कर दिया।Related image

Charu Khare

Charu Khare

Next Story