×

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Cast: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म की कास्ट पर आया अपडेट

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Cast: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरी तू मेरी में इन एक्ट्रेस के बीच मुकाबला

Shikha Tiwari
Published on: 9 Jan 2025 4:20 PM IST
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Cast
X

Kartik Aaryan New Movie Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Cast (Image Credit- Social Media)

Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Cast: कार्तिक आर्यन के लिए साल 2024 सबसे सफल सालों में से एक रहा है क्योंकि कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भूलैया 3 ने अच्छा-खासा कलेक्शन किया है। जिसके बाद कार्तिक आर्यन को बैक-टू-बैक कई सारी फिल्में मिलने लगी है। तो वहीं इस क्रिसमस के अवसर पर सलमान खान (Salman Khan) की नई फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को लेकर अनॉउंसमेंट किया गया है। अब जाकर इस फिल्म (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie) की कास्ट पर अपडेट आया है।

कार्तिक आर्यन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा की कास्ट पर अपडेट (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie Cast)-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण जौहर और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) समीर विध्वांस द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में अब एक्ट्रेस को लेकर मुकाबला चल रहा है। कार्तिक आर्यन के अपोजिट अनन्या पांडे और शरवरी वाघ को कास्ट करने के लिए गहन चर्चा कर रहे हैं। फिल्म के लिए फीमेल लीड को लेकर कई सारे ऑप्शन पर बातचीत चल रही है। और अभी भी उन्होंने दो एक्ट्रेस अनन्या पांडे और शरवरी वाघ के नाम पर मुहर लगा दी है।

रिपोर्ट कि मानें तो दोनों ही प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हैं और उनके पास Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri जैसी फिल्म करने के लिए स्क्रीन प्रेजेंस है। लेकिन अभी तक Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri Movie के लिए फीमेल एक्ट्रेस के नाम पर मुहर नहीं लगी है। नाहि इसके बारे में ऑफिशियल अनॉउंसमेंट किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही फिल्म की एक्ट्रेस को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा।

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग मई 2025 तक शुरू हो सकती है। जिसकी वजह से फिल्म मई 2025 तक फ्लोर पर आ जाएगी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story