TRENDING TAGS :
Tumbbad Movie Soham Shah जिन्होनें नेटफ्लिक्स पर लगाया कॉपीराइट का आरोप,जाने इनके बारे में
Tumbbad Movie Actor And Director Soham Shah Biography & Net Worth: तुम्बाड फिल्म के अभिनेता और निर्माता सोहम शाह के बारे में जानिए सब कुछ
Tumbbad Movie Actor, Producer And Director Soham Shah: 2018 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म तुम्बाड (Tumbbad Movie) जो एक बार फिर सिनेमाघरों में 13 सितंबर 2024 को रिलीज हुई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिल्म की अपार सफलता देख फिल्म के निर्माता सोहम शाह ने तुम्बाड (Soham Shah Tumbbad Movie) के सीक्वल यानि तुम्बाड 2 की अनाउंसमेंट (Tumbbad 2 Movie) कर दिया है। चलिए जानते हैं कौन हैं तुम्बाड के अभिनेता,निर्देशक और निर्माता
तुम्बाड फिल्म अभिनेता और निर्माता सोहम शाह की जीवनी (Tumbbad Movie Actor And Producer Soham Shah Biography In Hindi)-
तुम्बाड फिल्म में अभिनेता और निर्माता(Tumbbad Movie Actor Producer) के रूप में सोहम शाह (Soham Shah) ने काम किया है। Tumbbad Movie में विनायक राव की भूमिका निभाई है। सोहम शाह का जन्म राजस्थान के गंगानगर(Soham Shah Birth Place)में हुआ है. सोहम शाह का जन्म 1983 (Soham Shah Date Of Birth) में हुआ था। जिसके अनुसार सोहम शाह की उम्र 41 वर्ष(Soham Shah Age) है। सोहम शाह एक एक्टर, प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं। सोहम शाह Ship of Theseus और Tumbbad Movie के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा सोहम शाह ने कई फिल्में (Soham Shah Movies) बनाई हैं। इनकी पत्नी भी इनके बिजनेस में इनका सहयोग करती हैं। जिनका नाम अमिता शाह (Soham Shah Wife Name) हैं. सोहम शाह के एक बड़े भाई हैं, जिनका नाम मुकेश शाह (Soham Shah Brother Name) हैं। जोकी फिल्म प्रोड्यूसर हैं. सोहम शाह की एक बेटी (Soham Shah Child) है। सोहम शाह ने अपनी फिल्म तुम्बाड के सीक्वल के बारे में टीजर जारी (Tumbbad 2 Teaser) कर अनाउंसमेंट किया है।
नेटफ्लिक्स पर लगाया कॉपीराइट का आरोप (Squid Game allegedly copying Soham Shah)-
सोहम शाह ने कहा था की नेटफ्लिक्स की वैश्विक हिट स्क्विड गेम उनकी 2009 की हिंदी फिल्म लक (Soham Shah) की कथित नकल है. जिसके लिए सोहम शाह ने नेटफ्लिक्स पर मुकदमा दायर किया गया था,
जिसके जवाब में नेटफ्लिक्स के प्रवक्ता ने कहा, "इस दावे में कोई दम नहीं है। स्क्विड गेम ह्वांग डोंग ह्युक द्वारा बनाया और लिखा गया था और हम इस मामले का सख्ती से बचाव करने का इरादा रखते हैं।"
तुम्बाड फिल्म अभिनेता निर्माता सोहम शाह नेट वर्थ (Tumbbad Movie Actor And Producer Soham Shah Net Worth)-
यदि हम सोहम शाह की नेट वर्थ(Soham Shah Net Worth) के बारे में बात करें तो सोहम शाह एक अभिनेता, निर्माता होने के अलावा बिजनेस मैन भी हैं, इनका रियल स्टेट का बिजनेस (Soham Shah Business) है। सोहम शाह की कुल संपत्ति 15 मिलियन(Tumbbad Soham Shah Net Worth) के करीब है।
कौन है तुम्बाड फिल्म निर्देशक (Who is Tumbbad Movie Director)-
यदि हम तुम्बाड मूवी के निर्देशक(Tumbbad Director) के बारे में बात करें तो तुम्बाड मूवी राही अनिल बर्वे द्वारा निर्देशित, आनंद गांधी क्रिएटिव डायरेक्टर और आदेश प्रसाद सह-निर्देशक के रूप में है. तो वही तुम्बाड मितेश शाह, प्रसाद, बर्वे और गांधी द्वारा लिखित एक सहयोगात्मक कृति है।