×

'तुम्हारी सुलू' में कैमियो कर रहे आयुष्मान ने विद्या बालन को लेकर कही ये बात

By
Published on: 8 Nov 2017 3:09 PM IST
तुम्हारी सुलू में कैमियो कर रहे आयुष्मान ने विद्या बालन को लेकर कही ये बात
X
ayushmann

मुंबई: आगामी फिल्म 'तुम्हारी सुलू' में अतिथि भूमिका निभा रहे अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अभिनेत्री विद्या बालन की प्रशंसा करते हुए उन्हें स्टार कलाकार बताया है। आयुष्मान ने बुधवार को ट्वीट किया, "विद्या बालन के साथ काम करना मेरा सौभाग्य रहा। वह एक स्टार कलाकार हैं।"

यह भी पढ़ें: तुम्हारी सुलु का ट्रेलर रिलीज, विद्या का दिखा मजेदार दिलचस्प अंदाज

फिल्म के सह-निर्माता अतुल कास्बेकर ने बताया कि वह 'तुम्हारी सुलू' में विशेष उपस्थिति के लिए आयुष्मान के आभारी हैं।

यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू ने शुरू की फिल्म ‘मुल्क’ की शूटिंग, बनेंगी ऋषि कपूर की बहू

'तुम्हारी सुलू' की कहानी एक मध्यम आयु वर्ग की गृहिणी सुलोचना उर्फ सुलू के आसपास घूमती है, जो एक जिंदादिल महिला है।

यह भी पढ़ें: OH NO: आखिर क्यों अमिताभ ने जीवन के अंतिम क्षणों के लिए जताई ऐसी इच्छा

सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।

-आईएएनएस

Next Story