×

Tunisha Sharma Death Case: लव जिहाद के एंगल से पुलिस कर रही जांच, महाराष्ट्र के मंत्री ने दिया बड़ा बयान

Tunisha Sharma Case: पुलिस कस्टडी में शीजान ने तुनिषा के रिश्ते पर कई खुलासे कर रहा है। शीजान ने बताया है कि क्यों उसका और तुनिशा का ब्रेकअप हुआ था।

Jugul Kishor
Published on: 26 Dec 2022 1:15 PM IST
Tunisha Sharma Case
X

Tunisha Sharma and Zeeshan Khan (image: social media)

Tunisha Sharma Case: टेलीविन अभिनेत्री तुनिशा खान के प्राणघातक कदम से बॉलीवुड इंडस्ट्री सदमे है। बता दें कि 24 दिसंबर 2022 को टीवी शो 'अली बाबा दास्तान ए काबुल' के सेट पर 20 वर्षीय तुनिशा ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में हत्यारोपी शीजान को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। शीजान 28 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में है। सुसाइड मामले में आज एक बड़ा अपडेट सामने आाया है।

पुलिस कस्टडी में शीजान ने तुनिषा के रिश्ते पर कई खुलासे किए हैं। शीजान ने बताया है कि क्यों उसका और तुनिशा का ब्रेकअप हुआ था। शीजान ने बताया की धर्म और उम्र का हवाला देकर वह पीछे हट गया था। अब पुलिस शीजान से यह जानना चाह रही है कि क्या शीजान तुनिषा का धर्म बदलवाकर शादी करना चाहता था। तुनिषा 20 साल की हैं, वहीं शीजान की उम्र 28 साल बतायी जा रही है। एक्ट्रेस के परिजन शीजान पर एक साथ कई लड़कियों के संबंध होने और धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं।

तुनिशा की मौत लव जिहाद का मामला

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि यह लव जिहाद का मामला है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम देख रहे हैं कि देश में इस तरह के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसीलिए हम इस मामले में एक सख्त कानून लाने पर विचार कर रहे हैं।

बता दें कि तुनिशा ने अपने करियर की शुरूआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप से की थी। वे चक्रवर्ती अशोक सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाबः महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क सुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी काम कर चुकी थीं। इसके अलावा वो बतौर बाल कलाकार बार-बार देखो, कहानी-2 और दबंग-3 जैसे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story