×

Tunisha Sharma Death: शीजान खान की मां और तुनिषा शर्मा का कॉल रिकॉर्ड हुआ वायरल, जानें वायरल ऑडियो के पीछे का सच

Tunisha Sharma Death Case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) और शीजान खान की मां का कॉल रिकॉर्ड सामने आ गया है। जिसमें तुनिषा को अपनी दिल की बात शीजान की मां (Shezaan Khan Mother) को कहते हुए सुना जा सकता है।

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 2 Jan 2023 2:38 PM IST (Updated on: 2 Jan 2023 3:49 PM IST)
Tunisha sharma suicide case
X

Tunisha sharma death case  (Image: Social Media)

Tunisha Sharma Death case: तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) और शीजान खान की मां का कॉल रिकॉर्ड सामने आ गया है। जिसमें तुनिषा को अपनी दिल की बात शीजान की मां (Shezaan Khan Mother) को कहते हुए सुना जा सकता है। इस ऑडियो क्लिप के सामने आते ही लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं। वायरल ऑडियो क्लिप के बाद तुनिषा की मां की मां पर गुस्सा निकालते दिख रहें हैं।इस ऑडियो में एक्ट्रेस काफी परेशान लग रही हैं।

तुनिषा ने कही थी ये बात

ऑडियो में सुना जा सकता है कि तुनिषा शर्मा एक्टर शीजान खान की मां को कह रही हैं कि आप मेरे लिए बहुत मायने रखते हो अम्मा, बहुत ज्यादा। आप जानते भी नहीं हो। इसलिए आपसे हर बात शेयर करने का मन करता है। मेरे जेहन जो भी होगा मैं आपकी बताऊंगी। लेकिन पता नहीं.. पता नहीं.. मुझे खुद ही नहीं पता कि मुझे क्या हो रहा है।


तुनिषा की ये ऑडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस अब तुनिषा की मां को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।

शीजान के परिवार ने लगाए एक्ट्रेस की मां पर आरोप

वहीं शीजान खान के परिवार और वकील ने अब तुनिषा शर्मा की मां पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें एक्टर के परिवार ने तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां वनिता शर्मा (Vanita Sharma) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि तुनिषा की मां उनपर पैसों का दवाब बनाती थीं। एक्ट्रेस को पैसे नहीं देती थी। इसके अलावा शीजान के वकील ने कहा कि एक्ट्रेस की मां ने उनके मोबाइल तक तोड़ दिए थें और उनका गला भी दबाया था। तुनिषा की उनकी मां के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। एक्ट्रेस की मां जिसको अपना भाई बता रही हैं दोनों मिलकर तुनिषा पर दवाब बना रहे थें। बता दें सभी आरोपों का खंडन करते हुए शीजान की मां, बहनें शफाक नाज और फलक नाज और उनके वकील ने सोमवार सुबह दावा किया कि उनका तुनिषा शर्मा के साथ बहुत अच्छे संबंध थे और शीजान बेगुनाह है। हालांकि कुछ फैंस का कहना है कि ये एडिटेड क्लिप हो सकती है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story