×

Tunisha Sharma Suicide Case Update: आरोपी शीजान खान को मिली जमानत

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा मामले में आरोपी माने गए शीजान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां!!! दरअसल शीजान को जमानत मिल गई है। इतने महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब अभिनेता को बेल मिल गई है।

Shivani Tiwari
Published on: 4 March 2023 2:34 PM IST
Sheezan Khan
X

Sheezan Khan (Photo- Social Media)

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा मामले में आरोपी माने गए शीजान खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां!!! दरअसल शीजान को जमानत मिल गई है। इतने महीनों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब अभिनेता को बेल मिल गई है।

तुनिषा की मृत्यु के बाद किया गया था गिरफ्तार

शीजान खान को तुनिषा के कथित सुसाइड केस में पिछले साल 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, फिर सुनवाई के बाद उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था। तुनिषा की मौत का जिम्मेदार एक्ट्रेस की मां शीजान और उनके परिवार को मानती हैं, उन्होंने शीजान पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। तुनिषा की मां के अनुसार शीजान ने सुसाइड के लिए तुनिशा को उकसाया था।

कई बार रिजेक्ट हो चुकी है बेल

शीजान जबसे गिरफ्तार हुए हैं तबसे उनके वकील द्वारा कई बार जमानत याचिका दाखिल की गई थी, लेकिन अबतक हर बार कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है। एक्टर के परिवार और वकील द्वारा शीजान की जमानत के लिए काफी कोशिश की गई, लेकिन हर बार नाकामयाबी ही हाथ लगी।

अब जाकर मिली शीजान को जमानत याचिका

कई बेल रिजेक्ट होने के बाद अब जाकर शीजान की मुश्किलें कुछ कम हुईं हैं। अभिनेता को वसई कोर्ट ने 1 लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी है, साथ ही उन्हें पासपोर्ट जमा करने के लिए भी कहा है, ताकि वह कहीं बाहर न जा सकें।

रिलेशनशिप में थे शीजान और तुनिषा

टीवी सीरियल 'अलीबाबा: दास्तान ए काबुल' में काम करते हुए दोनों एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे। तुनिषा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शीजान के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए कई पोस्ट भी शेयर किए थे, हालांकि एक्ट्रेस की सुसाइड करने के कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था। कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि शीजान से ब्रेकअप होने की वजह से उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story