×

SHOCKING NEWS: बिना बैंड, बाजा और बारात, तुषार कपूर बन गए हैं बाप

shalini
Published on: 27 Jun 2016 3:34 PM IST
SHOCKING NEWS: बिना बैंड, बाजा और बारात, तुषार कपूर बन गए हैं बाप
X

मुंबई: बॉलीवुड के जंपिंग जैक जीतेन्द्र कुमार के घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। आप गलत सोच रहे हैं। एकता कपूर की शादी तय नहीं हुई है। बल्कि तुषार कपूर पापा बन गए हैं। जी हां, बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर के बारे में हाल ही में खबर आई है कि वह पिता बन गए हैं।

नहीं हुई है तुषार की शादी

-सभी जानते हैं कि तुषार की शादी नहीं हुई है। फिर वह पापा कैसे बन सकते हैं।

-बता दें कि उन्होंने किसी बच्चे को गोद भी नहीं लिया है। लेकिन यह तुषार का अपना बच्चा है। ऐसे में सभी के लिए यह काफी शॉकिंग बात है।

यह भी पढ़ें... PHOTOS: IIFA- 2016 के ग्रीन कॉरपेट पर दिखा दीपिका का हॉट लुक

सरोगेसी से बने हैं फादर

-तुषार सेरोगेसी और आईवीएफ तकनीक के जरिए पिता बने हैं।

-बता दें कि तुषार ने बेटे का नाम 'लक्ष्य' रखा है। तुषार उसके जन्म से बेहद खुश हैं।

और स्टार्स भी बन चुके हैं सरोगेसी से पेरेंट्स

-तुषार से पहले आमिर खान और किरण राव भी सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने थे। इस तकनीक से उनके बेटे आजाद का जन्म हुआ था।

-वहीं शाहरुख और गौरी खान को भी आईवीएफ तकनीक के माध्यम से अबराम मिला था। लेकिन शादी से पहले इस तकनीक का इस्तेमाल कर पिता बनने वाले तुषार पहले बॉलीवुड सितारे हैं।

यह भी पढ़ें... WHAT??? कृष्णा अभिषेक ने किया ऐसा मजाक, मामा गोविंदा हुए नाराज



shalini

shalini

Next Story