×

तूतक तूतक तूतिया के लिए फराह ने सोनू सूद को कहा-BEST OF LUCK

suman
Published on: 9 Sept 2016 3:21 PM IST
तूतक तूतक तूतिया के लिए फराह ने सोनू सूद को कहा-BEST OF LUCK
X

tutak

मुंबई: फिल्म तूतक तूतक तूतिया के जरिए फिल्म इंडस्ट्री के दो डांस लेजेंड फराह खान और प्रभुदेवा ने स्टेज पर एक साथ धमाल मचाया । फिल्म तूतक तूतक तूतिया की लॉन्चिंग के साथ ही ये तय हो गया कि सोनू सूद प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ये फिल्म अपने नाम के हिसाब से ही बहुत दिलचस्प होने वाली है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें क्या कहा फिल्म पर फराह ने....

farah-0sonu

फिल्म एक वेंचर है जिसमें वासु भगनानी जैसा बड़ा नाम भी है। फिल्म में है डांसिग गुरु प्रभुदेवा, मिल्की ब्यूटी तमन्ना भाटिया और वर्सेटाइल सोनू सूद । फराह खान ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि वे बहुत उत्साहित की वे प्रभुदेवा के साथ डांस कर रही है। जिसकी वो बहुत बड़ी फैन है और साथ ही उन्होंनें फिल्म के लिए सोनू सूद को बेस्ट ऑफ लक किया।

आगे की स्लाइड्स में देखें फिल्म के गाने का वीडियो ....

इसमें सोनू सूद काफी एनर्जेटिक नजर आए। वैसे सोनू सूद की फिल्म का टीजर सोमवार को जारी किया गया और फिल्म का गाना भी रेल गड्डी आते ही वायरल हो गया।



suman

suman

Next Story