×

फिल्म तूतक तूतक तूतिया में चलेगा SRK की आवाज का जादू

suman
Published on: 10 Sept 2016 5:13 PM IST
फिल्म तूतक तूतक तूतिया में चलेगा SRK की आवाज का जादू
X

मुंबई: इन दिनों फिल्म तूतक-तूतक तूतिया सब की जुबान पर जितना फिल्म का नाम चर्चा में है उतना ही उससे जुड़े कलाकार भी। सोनू सूद की तूतक तूतक तूतिया’ का शुक्रवार को ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।

tutak

यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख के फैन के लिए एक सरप्राइज है। इस हॉरर कॉमेडी में शाहरुख ने अपनी आवाज दी है।

आगे की स्लाइड्स में सुनिए शाहरुख की आवाज...

फिल्म में प्रभुदेवा, सोनू सूद और तमन्ना भाटिया लीड रोल नजर आएंगी। इसके साथ ही फराह खान एक क्रोरियोग्राफर का रोल अदा कर रही है। गेस्ट अपियरेंस के तौर पर एमी जैक्सन, ईशा गुप्ता दिखाई देगी। यह फिल्म हिंदी, तमिल, और तेलुगू भाषाओं में 7 अक्टूबर को रिलीज होगी।



suman

suman

Next Story