TRENDING TAGS :
OMG:ये एक्ट्रेस कुछ यूं कर रही हैं थाईलैंड में HOLIDAYS एंज्वॉय, फोटोज की शेयर
मुंबई: शो ‘नामकरण’ अपनी बोल्ड इमेज वाले सीरियल की वजह से शुरुआत के दिनों से ही सुर्खियों में रहा है. शो में लीप आने से पहले शो की लीड एक्ट्रेस बरखा बिष्ट सेनगुप्ता फिलहाल अपने पति इंद्रोनील सेनगुप्ता और बेटी के साथ थाईलैंड में खूबसूरत वक्त बिता रही हैं.
बरखा और उनका परिवार बीच के किनारे अपनों के साथ को जी भर के जी रहा है. इसके अलावा सीरियल नामकरण की एक्ट्रेस ने अपनी बिकनी अवतार के जलवे भी इंस्टाग्राम पर बिखेर कर सबको चौंका दिया. इन तस्वीरों को क्लिक करने के लिए बरखा ने अपनी पति इंद्रोनील की तारीफ भी की.
Next Story