TRENDING TAGS :
Chhavi Mittal : छवि मित्तल के साथ शूटिंग सेट पर हुआ हादसा, बालों में लगी आग
Chhavi Mittal : टेलीविजन की चर्चा कार्यक्रम छवि मित्तल इन दिनों चर्चा में आ गई हैं। दरअसल एक्ट्रेस के साथ सेट पर एक हादसा हो गया है और उनके बालों में आग लग गई।
tv actress chhavi mittal hairs caught fire
Chhavi Mittal : छवि मित्तल एक चर्चित एक्ट्रेस है जिन्हें यूट्यूब पर काफी चर्चा में देखा जाता है। वो अक्सर वीडियो शेयर करते हुए फैंस के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए दिखाई देती हैं और उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है इसकी अपडेट भी वह सोशल मीडिया के जरिए देती रहती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए यह बताया है कि सेट पर उनके बालों में आग लग गई थी और यह चीज बहुत ही डरावनी थी जिसकी वजह से वह काफी डर गई थी। एक्ट्रेस ने इस वीडियो के माध्यम से अपने साथ ही घटना के अलावा अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है।
छवि मित्तल के बालों में आग
बता दें की छवि के साथ शूटिंग सेट पर एक हादसा हो गया। वह शूट करने के लिए सेट पर जाती हैं और वहां अपने पति से बात कर रही होती है तभी अचानक उनके बाल में आग लग जाती है। इस दौरान वहां पर एक्टर करणवीर ग्रोवर भी मौजूद थे। जब यह घटना हुई तब छवि ने एक्टर से पूछा कि क्या मेरे बाल जल गए हैं इस पर कारण जवाब देते हैं कि हां जल गए हैं। यहां पर छवि ने हंसते हुए बताया कि सेट पर एक्सीडेंट होते रहते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अभी एक हादसा होते-होते बच गया मेरे बाल चल गए लेकिन थैंक्स टू करण ज्यादा कुछ नहीं हो पाया। एक्ट्रेस ने बताया कि पहले हम सभी को एहसास हुआ कि जलने की बदबू आ रही है उसके बाद मैंने देखा कि मेरे पीछे कैंडल है लेकिन जब तक यह सब हुआ तब तक मेरे बाल आग पकड़ चुके थे।
बैक में हुई दिक्कत
बता दें की छवि को 15 से 18 सालों से बैठने में दिक्कत होती है क्योंकि उन्हें बैक में परेशानी है। अपनी कमर से जुड़ी इस परेशानी के लिए एक्ट्रेस को बैक गन से थेरेपी लेते हुए भी देखा गया। अपनी वीडियो के दौरान एड्रेस में हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि पिछले 3 महीने में उनका 8 किलो वजन बढ़ गया है जिससे आप वह काम करेंगे और प्रॉपर डाइट लेंगी। इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि बैक में दिक्कत होने की वजह से उन्होंने जिम जाना छोड़ दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि उनकी स्क्रीन में रेशेज हो गए थे जब ठीक हो गए हैं और वह खुश है कि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं है।