×

'हसीना पार्कर' में श्रद्धा की बेटी का किरदार निभाएंगी मुस्कान, बोली- सच हुआ सपना

By
Published on: 30 Jun 2017 3:27 PM IST
हसीना पार्कर में श्रद्धा की बेटी का किरदार निभाएंगी मुस्कान, बोली- सच हुआ सपना
X

मुंबई: एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले नए टीवी शो 'बकुला बुआ का भूत' की अभिनेत्री मुस्कान भामने 'हसीना पार्कर' में अभिनेत्रीश्रद्धा कपूर की बेटी की भूमिका में नजर आएंगी। मुस्कान, अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म में हसीना पार्कर की बेटी उमायरा के किरदार में नजर आएंगी।

मुस्कान ने एक बयान में कहा, "मैं श्रद्धा कपूर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं, जब मुझे पता चला कि मैं उनकी बेटी का किरदार निभाऊंगी, मुझे विश्वास नहीं हुआ। शुरुआत में मैं थोड़ा नर्वस थी, क्योंकि मैंने उन्हें हमेशा पर्दे पर देखा, लेकिन वह मेरे साथ बहुत ही विनम्र और मददगार रहीं।"

उन्होंने कहा, "अपने करियर के शुरुआत में एक ही साल में (फिल्म 'हसीना पार्कर' में) श्रद्धा कपूर और (टीवी धारावाहिक 'बकुला बुआ का भूत' में) बेहतरीन थिएटर कलाकार सरिता जोशी के साथ काम करना सपना सच होने जैसा है। मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हूं कि मुझे ऐसे बड़े कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला।"



Next Story