×

इस TV एक्ट्रेस की रियल लाइफ में आई है हलचल, कई दिनों से घर से गायब है पति

suman
Published on: 25 April 2017 2:48 PM IST
इस TV एक्ट्रेस की रियल लाइफ में आई है हलचल, कई दिनों से घर से गायब है पति
X

मुंबई: खबर आ रही है कि सीरियल एक श्रृंगार-स्वाभिमान की एक्ट्रेस संगीता चौहान के पति बीते गुरूवार से ही लापता है। संगीता सीरियल में मेघना का रोल प्ले कर रही है। संगीता के पति चिराग शाह (तस्वीर में) गुरुवार से ही गायब हैं। इंडियाफोरम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार संगीता और उनके पति के बीच बहस हुई, जिसके बाद से उनके पति घर से गायब है और उनका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है।

आगे...

बता दें कि चिराग फिल्म देख इंडियन सर्कस के सह-निर्माता भी हैं। हालांकि फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। चिराग शाह के भाई चिंतन शाह ने शुक्रवार को मलाड के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. चिंतन ने कहा कि उनकी मां काफी परेशान हैं।

आगे...

चिराग और संगीता की शादी को 8 साल हो चुके है। लेकिन खबरों की मानें तो संगीता अपने पति से अलग होना चाहती है, जिसे लेकर दोनों के बीच गुरुवार को बहस हो गई।बहस के बाद संगीता शूटिंग के लिए निकल गईं और चिराग ने अपना फोन बंद कर लिया, तब से उनका पता नहीं चल पाया है।



suman

suman

Next Story