×

Mugdha Chaphekar Divorce: एक्टर पति से 9 साल बाद अलग हुईं टीवी की ये हसीना, सेट पर हुआ था प्यार, अब लें रहें तलाक

Ravish Desai-Mugdha Chaphekar Divorce: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने तलाक ले लिया है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 5 April 2025 2:48 PM IST
Ravish Desai-Mugdha Chaphekar Divorce
X

Ravish Desai-Mugdha Chaphekar Divorce (Photo- Social Media)

Ravish Desai-Mugdha Chaphekar Divorce: टीवी की गलियारों से एक बेहद ही शॉकिंग खबर सामने आ रही है, जी हां! दरअसल 9 साल से साथ रह रहे एक प्यारे कपल ने अपनी राहें जुदा कर ली हैं। इस चकाचौंध भरी दुनिया में किसी दिन रिश्ता जुड़ता है तो किसी ने ब्रेकअप और तलाक की खबरें आतीं हैं, वहीं आज फिर एक कपल की तलाक की खबरें सामने आईं हैं, दरअसल टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने तलाक ले लिया है, इस खबर ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है, आइए बताते हैं।

मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई का हुआ तलाक

मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के एक जाने माने कलाकार हैं, दोनों ने शादी के 9 साल बाद एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया है। जी हां! अभिनेता रवीश देसाई ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर पत्नी मुग्धा चापेकर से अलग होने का ऐलान किया, साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर भरोसा न करें।


अभिनेता रवीश देसाई ने पत्नी मुग्धा ने अलग होने का ऐलान करते हुए लिखा, "बहुत ही सोच विचार के बाद मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर तय किया है, जो हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगा। हम अपने फैंस, चाहने वालों और मीडिया से यही रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि वे काइंड और सपोर्टिव बनें, साथ ही हमें प्राइवेसी दें जिसकी हमें सबसे ज्यादा जरूरत है। कृपया करके किसी भी झूठी कहानी और स्टेटमेंट पर बिल्कुल यकीन नहीं करें। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद।" इस अनाउंसमेंट के साथ ही रवीश ने अपना कमेंट सेक्शन भी ऑफ कर लिया है, वहीं फैंस हैरान हैं कि 9 साल साथ गुजारने के बाद, आखिर किस वजह से दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं।

कैसे शुरू हुई थी मुग्धा और रवीश की लव स्टोरी

मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने अपने 9 साल के प्यार भरे रिश्ते को खत्म करने का फैसला ले लिया है, हालांकि इनकी प्रेम कहानी की बात करें तो यह बहुत ही फिल्मी है। जी हां! दरअसल अभिनेत्री मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई साल 2014 में टीवी शो सतरंगी ससुराल में एक साथ काम कर रहे थे, इसी शो में साथ काम करते-करते दोनों करीब आ गए, और फिर इनका प्यार परवाना हुआ और दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी। मुग्धा चापेकर और रवीश देसाई ने करीब 2 साल डेट किया और फिर 2016 में एक साथ अपना घर बसा लिया। अब शादी के 9 साल बाद दोनों ने तलाक की खबर देकर फैंस को हैरान कर दिया है, बता दें कि मुग्धा और रवीश पिछले एक साल से अलग रह रहें हैं।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story