×

20 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे तब्बू और सैफ

दोनों कलाकार करीब 20 साल के अंतराल के बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आखिरी बार दोनों ‘हम साथ साथ हैं’ में नजर आये थे। दोनों अभिनेता 1996 में आई फिल्म ‘तू चोर मैं सिपाही’ में भी काम कर चुके हैं।

Roshni Khan
Published on: 7 May 2019 4:49 PM IST
20 साल बाद इस फिल्म में साथ नजर आएंगे तब्बू और सैफ
X

मुंबई: अभिनेत्री तब्बू हास्य फिल्म ‘जवानी जानेमन’ में नजर आएंगी। उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आएंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को यह घोषणा की।

ये भी देंखे:यहां GOSSIP करने पर बैन, नहीं तो लगेगा जुर्माना, करेंगे शहर की सफाई, जाएंगे जेल

दोनों कलाकार करीब 20 साल के अंतराल के बाद एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। आखिरी बार दोनों ‘हम साथ साथ हैं’ में नजर आये थे। दोनों अभिनेता 1996 में आई फिल्म ‘तू चोर मैं सिपाही’ में भी काम कर चुके हैं।

सैफ अपने बैनर ‘ब्लैक नाइट फिल्म्स’ के तहत ‘पूजा एंटरटेनमेंट’ और ‘नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स’ के साथ मिलकर इस फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं।

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ‘जवानी जानेमन’ एक हास्य फिल्म है।

ये भी देंखे:विदेश में रह रहे भारतीय मूल के लोगों को गृह मंत्रालय ‘black list’ से हटाया, ये है मामला

सैफ ने एक बयान में कहा, ‘‘तब्बू एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। पटकथा में उनका किरदार वाकई में बहुत मजेदार है और मुझे खुशी है कि वह इस भूमिका को निभाने के लिए सहमत हो गयी हैं। मैं इसे लेकर आशान्वित हूं।’’

फिल्म पर अगले महीने से काम शुरू होगा और पहले 45 दिन की शूटिंग लंदन में होगी।

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story