×

ट्विंकल ने दुआ मामले में जताया अफसोस,FB पर पोस्ट कर मांगी माफी

suman
Published on: 4 Nov 2017 9:26 AM IST
ट्विंकल ने दुआ मामले में जताया अफसोस,FB पर पोस्ट कर मांगी माफी
X

मुंबईः ट्विकंल खन्ना ने 'बेल बजाओ' विवाद में पति अक्षय कुमार का बचाव करने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने फेसबुक पर एक लंबा सा पोस्ट लिखकर अफसोस जताया है। हालांकि इसमें मल्लिका दुआ का उन्होंने कहीं भी नाम नहीं लिया है। फेसबुक पर ट्विंकल ने मल्लिका से माफ़ी मांगते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें...अक्षय- मल्लिका की ढिशुम- ढिशुम में पत्नी ट्विंकल का पंच

ट्विंकल ने लिखा, 'इस विवाद पर पिछले हफ्ते की एक्शन को देखते हुए मैंने ये गौर किया कि मैं इस विवाद में घसीटी गई हूं। एक सोशल कमेंटेटर नहीं, बल्कि पत्नी के रूप में। मेरा रिएक्शन इस मुद्दे पर इमोशनल था। मेरी पांच साल की बेटी और पति को इस विवाद में घसीटा गया। जिनका इससे कुछ लेना-देना नहीं है। मैं सभी से माफ़ी मांगना चाहती हूं। मैं खुद को रोक नहीं पाई और इस बात पर रियेक्ट कर दिया।' अक्षय कुमार मल्लिका से कहा था, 'मल्लिका जी.. आप बेल बजाओ, मैं आपको बजाता हूं।' अक्षय ने चाहे ये बात साधारणत्या कही हो, लेकिन सु्र्खियों में आने के लिए मल्लिका ने इस बजाओ शब्द का गलत मतलब निकाल कर राई का पहाड़ बना दिया। जिससे उन्हें अच्छी खासी पहचान मिल गई।

suman

suman

Next Story