×

'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग के लिए बाकी सिर्फ 2 दिन, अली ने शेयर की यह तस्वीर

By
Published on: 20 Sept 2017 4:21 PM IST
टाइगर जिंदा है की शूटिंग के लिए बाकी सिर्फ 2 दिन, अली ने शेयर की यह तस्वीर
X

मुंबई: आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की रिलीज के लिए तैयार निर्देशक अली अब्बास जफर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के आखिरी दो दिन बचे हैं।

अली अब्बास जफर ने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बंदूक चलाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : OH NO: शूटिंग सेट पर सलमान खान हुए चोटिल, तो वायरल हुई फोटो

इसके साथ उन्होंने लिखा, "'टाइगर जिंदा है' के आखिरी दो दिन बाकी। वाईआरएफ टीम टाइगर। अबू धाबी का सबसे लंबा शेड्यूल समाप्त होने वाला है।"

अबू धाबी के विभिन्न स्थानों पर 'टाइगर जिंदा है' का 65 दिनों का शूटिंग शेड्यूल 4 मई से शुरू हुआ था।



यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है। इसमें कैटरीना कैफ और सलमान खान भी हैं।

यह भी पढ़ें: पूरा हुआ ‘टाइगर जिंदा है’ का अबू धाबी शेड्यूल, सलमान ने ट्वीट कर दी जानकारी

यह पहली बार नहीं है जब सलमान और कैटरीना साथ काम कर रहे हैं।

इससे पहले दोनों 'एक था टाइगर', 'युवराज', 'मैंने प्यार क्यों किया?' और 'पार्टनर' में दिखाई दिए थे।

-आईएएनएस



Next Story