TRENDING TAGS :
Kavita Chaudhary Died: 'उड़ान' फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में हुआ निधन
Kavita Chaudhary Died: 'उड़ान' फेम एक्ट्रेस कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Kavita Chaudhary Died: मनोरंजन जगत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 'उड़ान' फेम अभिनेत्री कविता चौधरी का 67 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की मौत हार्ट अटैक से हुई है। कविता ने दूरदर्शन के बेहद पॉपुलर सीरियल 'उड़ान' में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। एक्ट्रेस के निधन की खबर से फैंस सदमे में पहुंच गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर रहे हैं।
कैसे हुआ कविता चौधरी का निधन?
दरअसल, एक्टर अनंग देसाई ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि कविता चौधरी की कल रात यानी 15 फरवरी 2024 को मौत हो गई थी। वहीं कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने मीडिया को बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कविता चौधरी अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में भर्ती थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था। कल रात 8.30 बजे अमृतसर के ही अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। बता दें कि कविता चौधरी पिछले कुछ सालों से कैंसर से भी जूझ रही थीं और एक लम्बे वक्त से उनका इलाज चल रहा था। कविता चौधरी के भतीजे अजय सयाल ने यह जानकारी भी दी कि इस वक्त अमृतसर में ही कविता चौधरी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।
'उड़ान' से मिली थी कविता चौधरी को पहचान
1989 में 'उड़ान' दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट किया गया था। यह उस समय का बेहद पॉपुलर सीरियल था। शो में कविता ने आईपीएस अधिकारी कल्याणी सिंह की भूमिका निभाई थी। उन्होंने शो का लेखन और निर्देशन भी किया था। ये शो उनकी बहन कंचन चौधरी भट्टाचार्य के जीवन पर आधारित था, जो किरण बेदी के बाद दूसरी आईपीएस अधिकारी बनी थीं। उस समय कविता अपने शो 'उड़ान' के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई थीं, क्योंकि उस समय में फिल्मों और टेलीविजन में महिला आईपीएस अधिकारियों का ज्यादा प्रतिनिधित्व नहीं था।
इन शोज में भी किया था कविता ने काम
'उड़ान' के बाद कविता ने अपने करियर में ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज़’ जैसे शो का निर्माण भी किया था। कविता को 1980 और 1990 के दशक में फेमस सर्फ विज्ञापनों में ललिताजी की भूमिका निभाने के लिए भी जाना जाता था। एड में उन्होंने एक बुद्धिमान गृहिणी की भूमिका निभाई थी। कविता चौधरी के निधन से उनके फैंस और परिवार व दोस्त सदमे में हैं।