×

Anupamaa Breaking: अनुज-अनुपमा की बेटी आध्या का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस, हो गया कन्फर्म

Anupamaa New Entry: अनुपमा (Anupama Breaking) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 4 Oct 2024 1:55 PM IST
Anupamaa New Entry
X

Anupamaa New Entry

Anupamaa New Entry: अनुपमा सीरियल लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, शो से जुड़ी आए दिन दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं, वहीं जब से यह जानकारी मिली है कि अनुपमा में 15 सालों का लीप आने वाला है, तभी से यह शो और अधिक लाइमलाइट में आ गया है, क्योंकि दर्शक यह जानने के लिए बेताब हो उठे हैं कि लीप के बाद अनुपमा सीरियल में क्या-क्या बदलाव होंगे, और कौन से नए एक्टर्स की शो में एंट्री होने वाली है। वहीं अब अनुपमा (Anupama Breaking) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, आइए बताते हैं।

बड़ी आध्या का किरदार निभाएंगी ये एक्ट्रेस (Anupama Serial New Actress Entry)

स्टार प्लस के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो अनुपमा सीरियल (Star Plus Show Anupamaa) में 15 सालों का लीप आएगा, लीप के बाद शो के ज्यादातर किरदार बदल जायेगा। जाहिर सी बात है कि जब 15 सालों का लीप आएगा तो अनुज और अनुपमा की बेटी आध्या बड़ी हो जायेगी और लीप के बाद आध्या (Anupama Ki Aadhya) का किरदार कौन निभाएगा, इसे लेकर काफी दिनों से बज बना हुआ है, अब तक कई हसीनाओं के नाम सामने आए और अब एक अभिनेत्री के नाम पर फाइनल मुहर लगती नजर आ रही है।


अनुपमा को लेकर आई लेटेस्ट (Anupama Latest Twist) रिपोर्ट के मुताबिक लीप के बाद बड़ी आध्या का किरदार अभिनेत्री अलीशा परवीन निभाने वालीं हैं। जी हां! कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अलीशा परवीन को मेकर्स ने अनुपमा में आध्या (Anupama New Promo) का किरदार निभाने के लिए अप्रोच किया है। हालांकि अलीशा परवीन (Actress Alisha Parveen) ही आध्या का किरदार निभाएंगी, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि मेकर्स संग उनकी बातचीत चल रही है। बताते चलें कि अलीशा परवीन टीवी जगत की एक पॉपुलर अदाकारा हैं, वे कई शोज का हिस्सा रह चुकीं हैं, उन्हें कलर्स के शो उड़ारियां (Udaariyaan Serial) में भी लीड रोल निभाते देखा गया था।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story