×

अब ऐसे दिखने लगा धूम का यह एक्टर, फिल्मों से ज्यादा ब्रेकअप की वजह से होती है चर्चा

suman
Published on: 4 Oct 2017 2:02 PM IST
अब ऐसे दिखने लगा धूम का यह एक्टर, फिल्मों से ज्यादा ब्रेकअप की वजह से होती है चर्चा
X

मुंबई: एक्टर और डायरेक्टर उदय चोपड़ा हाल ही में बांद्रा स्थित इमरान हाशमी के घर के बाहर स्पॉट हुए। यहां उदय का लुक में काफी चेंज था। कभी फिट दिखने वाले उदय का वजन बहुत बढ़ा हुआ दिखा। वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट और जीन्स में दिखें और उन्होंने कैप भी लगा रखी थी। उदय चोपड़ा ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर 1991 में आई फिल्म 'लम्हे' से अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने एक्टर के रूप में फिल्म 'मोहब्बते' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। वे 2013 में आई फिल्म 'धूम-3' के बाद किसी भी फिल्म में नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें...पर्दे पर अपने दादा की भूमिका निभाना नहीं चाहते जूनियर एनटीआर

उन्होंने 'मेरे या की शादी है' (2002), 'धूम' (2004), 'नील एंड निक्की' (2005), 'धूम 2' (2006), 'धूम 3' (2013) सहित कुछ फिल्मों में काम किया है। उदय फिल्मों में नाम कमाने में सफल नहीं रहे। पर्सनल लाइफ में नरगिस फाखरी के कारण भी वह सुर्खियों में रहे। अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।



suman

suman

Next Story