×

Udit Narayan Kiss Video: उदित नारायण ने फीमेल फैन के होंठ पर किया किस, वीडियो देख नेटीजेंस ने लगाई लताड़

Udit Narayan Kiss Video:उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी एक फीमेल फैन के होंठ पर ही किस करते दिख रहें हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 1 Feb 2025 1:07 PM IST
Udit Narayan Kiss Video: उदित नारायण ने फीमेल फैन के होंठ पर किया किस, वीडियो देख नेटीजेंस ने लगाई लताड़
X

Udit Narayan Kiss Video: 90 दशक के मशहूर गायक उदित नारायण को आज के समय में भला कौन नहीं जानता, अपनी मखमली आवाज के जरिए वे लाखों करोड़ों लोगों के पसंदीदा गायक बन चुके हैं, यहां तक कि आज भी वे बहुत से लोगों के फेवरेट सिंगर हैं। हालांकि इस समय उदित नारायण ने कुछ ऐसा कांड कर दिया है कि उन्हें बुरी तरह से नेटिजेंस के गुस्से का शिकार होना पड़ गया है। दरअसल उदित नारायण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपनी एक फीमेल फैन के होंठ पर ही किस करते दिख रहें हैं, बस फिर क्या था, इस वीडियो को देखते ही उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाना लगा है।

उदित नारायण का किसिंग वीडियो (Udit Narayan Kissing Video Viral)

उदित नारायण के लेटेस्ट लाइव कॉन्सर्ट का एक वीडियो सुर्खियों में आ चुका है। वीडियो में उदित नारायण स्टेज पर गाना गाते दिख रहें हैं, जब उदित नारायण गाना गाते रहते हैं, तभी अचानक कुछ फीमेल फैन उनसे मिलने आतीं हैं, उदित नारायण से हाथ मिलाकर, उनके साथ सेल्फी लेती हैं, तभी अचानक से उदित नारायण महिला के होठों पर किस कर देते हैं। उदित नारायण का ये किसिंग वीडियो पूरे इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और अब यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहें हैं।

उदित नारायण का उड़ा मजाक (Udit Narayan Getting Trolled)

उदित नारायण का फीमेल फैन की होठों पर किस करने वाला वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ शेयर किया जा रहा है, नेटीजेंस का पारा हाई हो गया है, वे सिंगर को खूब लताड़ लगा रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "बुड्ढा रंगीला हो गया।" दूसरे ने लिखा, "70 साल के बुड्ढे भी ठरकी हो गए हैं आज कल।" तीसरे ने लिखा, "बाप बेटे दोनों ही ऐसे ही हैं।" चौथे ने लिखा, "कितना घटिया आदमी है।" वहीं एक ने लिखा, "मैं इसकी कितनी रिस्पेक्ट करती थी।" इसी तरह अब तो उदित नारायण के फैंस भी उनके दुश्मन बन बैठे हैं। हालांकि अब तक इस मामले में उदित नारायण का कुछ बयान सामने नहीं आया है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story