×

100 कट, म्यूट, बीप के साथ पाकिस्तान में रिलीज होगी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’

shalini
Published on: 23 Jun 2016 10:47 AM IST
100 कट, म्यूट, बीप के साथ पाकिस्तान में रिलीज होगी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’
X

मुंबई: ड्रग्स बेस्ड बॉलीवुड फिल्‍म 'उड़ता पंजाब' को लेकर सेंसर बोर्ड से फिल्‍ममेकर्स तक के बीच लंबी बहस चलने के बाद बड़ी मुश्किल से फिल्म को रिलीज होने का सर्टिफिकेट दिया गया। बता दें कि सेंसर बोर्ड ने फिल्‍म पर 89 कट्स लगाने को कहा था। लेकिन बाद में मुंबई हाईकोर्ट ने फिल्‍म को एक कट के साथ पास कर दिया। पर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को पूरी तरह से राहत नहीं मिली है। पाकिस्तान से इस फिल्म को 100 कट के साथ रिलीज करने का हुक्म दिया गया है।

मिल गई है पाकिस्तान में रिलीज की परमिशन

-बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने इंडियन फिल्म ‘उड़ता पंजाब' को देश में रिलीज करने की परमिशन दे दी है।

-लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म से ‘आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी' सामग्री हटाने के लिए कुल ‘100 कट' करने की हिदायत दी है।

-बता दें कि फिल्म इंडिया में भी सेंसरशिप को लेकर विवाद में थी।

क्या कहना है पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का

-पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर हसन ने कहा, ‘सेंसर बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने पूर्ण सहमति से ‘उड़ता पंजाब' को आपत्तिजनक सामग्री हटाने के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी'।

-हसन ने आगे कहा कि फिल्म के सभी डायलॉग में गालियां हैं।

-ऐसे में पंजाब बेस्ड इस फिल्म में काफी कुछ बदलाव करने को कहा गया है।

-उन्होंने कहा, ‘हमने फिल्म से सभी गालियों वाले शब्द...डायलॉग और पाकिस्तान-विरोधी सामग्री हटा दी है।

-फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स को 100 से ज्यादा कट, म्यूट, बीप करने की सलाह दी गई है

-एक बार जब वह बोर्ड की जरुरत के अनुसार एडिटिंग पूरी कर लेंगे, उसे लास्ट मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।'

-अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।



shalini

shalini

Next Story