TRENDING TAGS :
यूनिसेफ देगा देशी गर्ल को ये सम्मान, जिससे बढ़ेगा देश का सम्मान
यह न्यूयॉर्क का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जिसमें यूनिसेफ की ओर से मानवता की भलाई के लिए काम करने वाले लोगों को अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। इस समारोह का आयोजन तीन दिसंबर को न्यूयॉर्क में किया जाएगा।
मुंबई: यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा को न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित समारोह यूनिसेफ स्नो फ्लेक बॉल में सम्मानित किया जाएगा। यूनिसेफ यूएसएस ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रियंका को डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड दिया जाएगा।
यह न्यूयॉर्क का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह है, जिसमें यूनिसेफ की ओर से मानवता की भलाई के लिए काम करने वाले लोगों को अवॉर्ड्स दिए जाते हैं। इस समारोह का आयोजन तीन दिसंबर को न्यूयॉर्क में किया जाएगा।
ये भी देंखे:दिल्ली BJP मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं भूपेंद्र यादव और ओम माथुर
इस बात पर खुशी जताते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा, ‘मैं यूनिसेफ स्नोफ्लेक बॉल पर डैनी काये ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड के साथ मुझे सम्मानित करने के लिए यूनिसेफ यूएसए की बहुत आभारी हूं। दुनिया के सभी बच्चों की ओर से उनकी शांति, स्वतंत्रता और शिक्षा का अधिकार के लिए यूनिसेफ के साथ काम करना ही मेरे लिए सब कुछ है।'
प्रियंका साल 2006 से यूनीसेफ से जुड़ी हैं। साल 2010 और 2016 में उन्हें बाल अधिकार के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक यूनीसेफ गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया था। वह पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने के साथ ही साथ लैंगिक समानता और नारीवाद के बारे में भी हमेशा बात करती हैं।
ये भी देंखे:IndVsNZ: मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया, 57 रन बनाते ही कोहली बनाएंगे ये रिकॉर्ड
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा के अलावा स्प्रिट ऑफ कम्पेशन अवॉर्ड यूनिसेफ सपोर्टर्स मर्जोलेन और इवाउट स्टीन बर्जेन को मिलेगा।