×

Pratyusha Banerjee के एक्स बॉयफ्रेंड को जेल भेजेंगी Uorfi Javed, जानें क्यों

Uorfi Javed Latest News: उर्फी जावेद ने दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज संग पंगा ले लिया है|

Shivani Tiwari
Published on: 18 Dec 2024 4:05 PM IST
Pratyusha Banerjee
X

Pratyusha Banerjee 

Uorfi Javed Latest News: सोशल मीडिया सेंसेशन और फैशनिस्टा क्वीन उर्फी जावेद एक बार फिर लाइमलाइट में आ चुकीं हैं, जी हां! वैसे तो उर्फी जावेद आए दिन हेडलाइंस में बनीं रहतीं हैं, लेकिन इस बार उर्फी जावेद किसी खास वजह से खबरों में हैं। दरअसल बात यह है कि अब उर्फी जावेद ने दिवंगत अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज संग पंगा ले लिया है, इसी कारण उनकी चर्चा होने लग गई है। आइए बताते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या है।

प्रत्यूषा बनर्जी के Ex बॉयफ्रेंड ने उर्फी का उड़ाया मजाक

उर्फी जावेद का कोई मजाक उड़ाए, वे जरा भी चुप नहीं रहतीं, जी हां! वे तुरंत से उसका जवाब देती हैं। इसी वजह से उर्फी जावेद का कई लोगों से पंगा हो चुका है। अब हाल ही में उनका पंगा प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड राहुल राज संग हुआ। दरअसल उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने नए आउटफिट में एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें वे व्हाइट कलर का ड्रैगन वाला आउटफिट पहने दिखाई दे रहीं हैं।

उर्फी जावेद के ड्रैगन वाले आउटफिट को यूजर्स से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला, किसी ने उर्फी के आउटफिट की तारीफ की तो किसी ने उनका मजाक उड़ाया। वहीं उर्फी के इस पोस्ट में राहुल राज ने भी कमेंट किया, जो कि प्रत्यूषा बनर्जी के एक्स बॉयफ्रेंड हैं, प्रत्यूषा बनर्जी के सुसाइड केस में राहुल राज का नाम सामने आया था, राहुल राज पर प्रत्यूषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। वहीं अब राहुल राज ने उर्फी जावेद की ड्रेस का मजाक उड़ाया, उन्होंने लिखा, "कार्टून है ये लड़की...सर्कस इसके लिए अच्छी जगह है।" Uorfi Javed ने जैसे ही राहुल राज का कमेंट देखा, उन्होंने फिर बिना समय गवाएं राहुल राज के लिए ऐसा कमेंट किया है, जो चर्चा में आ गया है।

उर्फी जावेद का राहुल राज पर कमेंट

Uorfi Javed ने राहुल राज के मजाक का जवाब देते हुए कमेंट किया, "जेल तुम्हारे लिए सबसे अच्छी जगह है...हम सभी को प्रत्यूषा याद हैं।" उर्फी जावेद का ये कमेंट देख राहुल राज की हवा निकल गईं, वे तुरंत अपनी बातों से पलट गए और फिर कमेंट कर लिखा, "तुम इसे अपने दिल में ले रही हो....ये बस एक कॉम्प्लीमेंट था, लोग सर्कस के लिए टिकट खरीदते हैं।"



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story