×

Shahrukh Khan ने किया नेकी का काम, सुन आप भी कह उठेंगे वाह!

Shahrukh Khan: इन दिनों शाहरुख खान अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' को लेकर काफी चर्चा में है। इस बीच शाहरुख खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

Ruchi Jha
Report Ruchi Jha
Published on: 6 Oct 2023 1:39 PM IST
Shahrukh Khan ने किया नेकी का काम, सुन आप भी कह उठेंगे वाह!
X

Shahrukh Khan: शाहरुख खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'जवान' की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो यह साल शाहरुख खान के नाम ही है, क्योंकि पहले उन्होंने अपनी फिल्म 'पठान' से बॉक्स ऑफिस पर राज किया और अब उनकी 'जवान' ने 1000 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है। शाहरुख की 'जवान' ने ना केवल बॉक्स ऑफिस पर बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज किया है। इस फिल्म में ऐसी कई चीजें दिखाई गई हैं, जिनसे लोगों ने खुद को कनेक्ट किया है। इन्हीं में से एक हैं डॉक्टर कफील खान, जिन्होंने यह दावा किया है कि फिल्म 'जवान' की कहानी का एक पार्ट उनकी कहानी से मेल खाता है।

शाहरुख खान के लिए कफिल खान ने लिखा लेटर

वैसे तो शाहरुख खान के बहुत से फैन हैं, लेकिन अब इस लिस्ट में डॉ.कफिल खान का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, 'जवान' के एक पार्ट में दिखाया गया था कि एक डॉक्टर कैसे बच्चों को बचाने के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करने के लिए सरकार से विनती करती है, लेकिन कोई उसकी नहीं सुनता है, जिसके बाद वह अपने पैसों से खुद ऑक्सीजन का इंताजम करने निकलती है, लेकिन जब तक वह वापस आती है, बच्चों की मौत हो जाती है और बाद में सिस्टम उसे बच्चों की मौत का जिम्मेदार बताते हुए स्सपेंड कर देता है। अब इस स्टोरी को लेकर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले से चर्चा में आए डॉक्टर कफील खान ने शाहरुख खान को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में कफील खान ने 'जवान' फिल्म के लिए शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने दावा किया किया है कि 'जवान' फिल्म में दिखाई गई इस स्टोरी का पार्ट उनकी स्टोरी से मेल खाती है। कफिल खान ने शाहरुख खान और फिल्म डायरेक्टर से मिलने की इच्छा भी जताई है।


कफिल खान ने ट्विटर पर शेयर की जानकारी

शाहरुख खान को लेटर भेजे जाने की जानकारी कफिल खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें उन्होंने शाहरुख से मुलाकात करने की इच्छा जताई है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ''दुर्भाग्यवश, मुझे आपका ईमेल नहीं मिल सका। नतीजतन मैंने लेटर डाक से भेजा है। इसे यहां भी पोस्ट कर रहा हूं।'' इस लेटर में लिखा है- ''मैंने 'जवान' देखी, फिल्म में दुखद गोरखपुर इंसेफेलाइटिस घटना की कहानी ने मेरे दिल पर एक छाप छोड़ दी है। एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसका घटना और उसके परिणाम से व्यक्तिगत संबंध रहा है, मैं इस कहानी को स्क्रीन पर लाने के आपके निर्णय से बेहद प्रभावित हुआ हूं। हालांकि, मैं जानता हूं कि 'जवान' एक कल्पना है, मगर इसमें गोरखपुर अस्पताल की घटना से काफी समानता है।''


इस लेटर में आगे लिखा है- ''जवान फिल्म में तो असली अपराधी को पकड़ लिया गया, लेकिन वास्तविक जीवन में असली अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। मैं अभी भी अपनी नौकरी वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहा हूं। फिलहाल, मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि देशवासियों की सेवा के प्रति मेरी पवित्रता, भक्ति और दृढ़ संकल्प निरंतर जारी रहेगा। आशा की किरण बनने के लिए धन्यवाद। मैं आपके उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा हूं।''

क्या था गोरखपुर इंसेफेलाइटिस घटना का पूरा मामला?

बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत के मामले में यूपी सरकार ने आरोपी डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया था। बाद में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसके बाद बाहर आए डॉ. कफील ने कहा था कि मैं न्याय पाने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखूंगा। दरअसल, ऑक्सीजन न मिलने की वजह से जिन बीमार बच्चों की मौत हुई उन्हें इंसेफिलाइटिस नाम की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Senior Content Writer

पत्रकारिता क्षेत्र में मुझे लगभग 3 साल का अनुभव है, जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा है और अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है। शुरुआत से ही बॉलीवुड जगत से मुझे बहुत लगाव था। लिखने और कहानी गढ़ने का शौक शुरु से ही था, जिसकी चाह में मैंने हिंदी पत्रकारिता और जनसंचार/मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिप्लोमा हासिल किया। अब मैं अपने सपने को पूरा करने के लिए 'NewsTrack' के साथ जुड़ी हुई हूं, यहां मैं मनोरंजन जगत से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में लिखती हूं।

Next Story