×

TRENDING TAGS :

Election Result 2024

पब्लिक प्लेस पर उर्वशी रौतेला हुई OOPS मूमेंट की शिकार, देखिए फिर भी खिंचवाई फोटो

suman
Published on: 23 Feb 2017 4:46 AM GMT
पब्लिक प्लेस पर उर्वशी रौतेला हुई OOPS मूमेंट की शिकार, देखिए फिर भी खिंचवाई फोटो
X

मुंबई: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उस वक्त उप्स मोमेंट की शिकार हो गई, जब वह एयरपोर्ट से बाहर निकली। दरअसल उर्वशी ने डीप नेक व्हाइट जंप सूट पहन रखा था। जिसमें स्टमक कट्स इतना बड़ा था कि उनके प्राइवेट पार्ट नजर आ रहा था। हालांकि उर्वशी पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। उन्होंने एयरपोर्ट पर फोटोज क्लिक कराती आगे बढ़ गई।

आगे.....

बता दें कि उर्वशी की तरह कई स्टार्स है जो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। जैसे कि सुनील शेट्टी और रंगून की टीम कंगना राणावत, सैफ अली खान, शाहिद कपूर भी स्पॉट हुए। हालांकि रंगून के ये तीनों स्टार्स एक साथ नहीं बल्कि अलग अलग स्पॉट हुए।

आगे.....

आगे.....

आगे.....

suman

suman

Next Story