×

Uorfi Javed Video: कैसे एक मामूली लड़की बन गई फेमस गर्ल उर्फी, अनेकों बवाल और अजीब कपड़ों तक कुछ ऐसी है इनकी कहानी

Uorfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबों-गरीब कपड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में उर्फी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी लाइफ से जुड़ी कुछ हैरान कर देने वाली बातों का खुलासा किया है।

Ruchi Jha
Published on: 10 April 2023 10:52 PM IST

Uorfi Javed Latest Video: उर्फी जावेद जो कभी एक आम लड़की हुआ करती थी, आज वह एक फेमस स्टार है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उर्फी ने बहुत कुछ किया है। जी हां, उर्फी का ये सफर कोई आसान नहीं था। उन्हें अपने इस सफर में बहुत लोगों के ताने, अपने परिवार की नाराजगी और कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक की एक वक्त ऐसा भी था, जब उर्फी को उनके पिता ने 'पॉर्न स्टार' तक कह दिया था।

बहुत मारते थे पापा - उर्फी जावेद

'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने बताया कि वह लखनऊ में अपने परिवार के साथ रहती थीं और उनकी पसंद के कपड़े पहनने पर उन्हें गंदी निगाहों से देखा जाता था। जब वो अपनी पसंद के कपड़े पहनती थीं, तो उनके पिता उनको मारते थे। उन्होंने कहा कि "मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। पापा गाली-गलौज करते थे, उन्होंने एक बार मुझे तब तक पीटा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गई। जिसकी वजह से दिमाग में सुसाइड के ख्याल भी आने लगे थे। हालांकि, मैं अपने जीवन को दूसरा मौका देने का फैसला किया।"

उर्फी जावेद के पापा ने उन्हें कहा था 'पॉर्न स्टार'

उर्फी ने इसी दौरान बताया कि जब वह महज 15 साल की थीं, जब किसी ने उनकी फोटो पोर्न साइट पर अपलोड कर दी थी। उन्होंने कहा, ''मैंने एक ट्यूब टॉप पहनकर अपनी एक फोटो फेसबुक प्रोफाइल पर लगाई थी। किसी ने इस फोटो को वहां से डाउनलोड किया और बिना एडिट किए ही पोर्न साइट पर डाल दिया। कुछ समय बाद मुझे इस बारे में पता चला। तब मैं कुछ नहीं कर सकती थी, लेकिन धीरे-धीरे यह बात मेरे घरवालों को पता चल गई। तब मेरे पिता ने मुझसे मेरा पक्ष जाने बिना भला-बुरा कहना शुरू कर दिया था।''

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे पिता ने खुद फोन करके हमारे सारे रिश्तेदारों को इस बारे में बता दिया। वो ये सब करके सिम्पैथी लेने की कोशिश कर रहे थे, जबकि मैं बार-बार यह पूछ रही थी कि अगर मेरी फोटो यहां है, तो वीडियो कहां हैं? कोई मुझपर यकीन नहीं कर रहा था, सब मुझे दोषी ठहरा रहे थे, मुझे विक्टिम बनाया जा रहा था। वो लगातार मुझे पीट रहे थे।''

छोटी उम्र में घर से भाग गई थीं उर्फी

उर्फी ने खुलासा किया कि उन्होंने कम उम्र में ही अपना घर छोड़ने और खुद का नाम बनाने का फैसला किया। अभिनेत्री ने दावा किया कि उन्होंने 17 साल की उम्र में अपनी बहनों के साथ घर छोड़ दिया। अपना जीवन यापन के लिए के लिए ट्यूशन लेना शुरू कर दिया। उर्फी ने यह भी बताया कि बाद में वह एक कॉल सेंटर में काम करने के लिए दिल्ली चली गई। ये नौकरी उन्हें पसंद भी नहीं थी, लेकिन उन्हें करना पड़ा। आखिरकार, वह अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गई थी, जहां उन्होंने टेलीविजन के छोटे-मोटे किरदार के लिए ऑडिशन दिया। हालांकि, इससे उन्हें ज्यादा नाम नहीं मिला, जिसके बाद उन्होंने कपड़ों को लेकर एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया। अब अपनी मेहनत और हुनर की बदौलत उर्फी अतरंगी फैशन कि 'क्वीन' बन गई हैं।

खैर, इतनी मार खाने के बाद, लोगों के ताने सुनने के बाद भी उर्फी की हिम्मत कम नहीं हुई और आज देखिए अपनी मेहनत से उर्फी आज अपना नया घर खरीदने जा रही हैं। किसी ने सही कहा 'देर से सही, लेकिन मेहनत रंग जरूर लाती है।' वैसे, आप उर्फी द्वारा किए गए इन खुलासों पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story