×

Urfi Javed: पुष्पा के गाना 'तेरी झलक अशर्फी' पर उर्फी जावेद ने किया ऐसा डांस, कपड़े देख हैरान हुए फैन्स

Urfi Javed: मॉडल उर्फी जावेद ने एकबार फिर अपने सेंसुअस अंदाज से दर्शकों को हैरान कर दिया है। उर्फी का साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर सभी के होश उड़ाते दिखाई दे रहा।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 22 Jan 2022 6:14 PM IST
Urfi Javed: पुष्पा के गाना तेरी झलक अशर्फी पर उर्फी जावेद ने किया ऐसा डांस, कपड़े देख हैरान हुए फैन्स
X

Urfi Javed : इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी उर्फी जावेद (Urfi Javed) के ग्लैमरस अंदाज के बारे में कौन नहीं जानता। उर्फी अपने ओवर रिवीलिंग ड्रेस से सभी को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। उर्फी जैसे ही घर से बाहर निकलती हैं, पापराज़ी उनकी खूबसूरत फोटो को खीचने के लिए पीछे पड़ जाते हैं। वहीं आजकल उर्फी इंस्टा पर धांसू रिल्स बनाकर धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं। उर्फी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी को इस वीडियो में ग्लैमरस आउटफीट के बजाए साड़ी पहने देखा जा सकता है।

उर्फी जावेद का पिंक कलर बर्फी स्टाइल ब्लाउज ने चुराया लाइमलाइट

मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) सफेद और गुलाबी रंग की सिंपल साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी को उन्होंने इतने जबरदस्त तरीके से स्टाइल किया है कि साधारण - सी साड़ी में भी वो हॉट लग रही हैं। उर्फी के ओवरऑल लुक में उनका ब्लाउज सबसे ज्यादा आकर्षक है। उर्फी का गुलाबी रंग का ब्लाउज काफी स्टाइलिश है। उनके इस स्टाइल को देखकर यह कहना पड़ेगा कि अतरंगी फैशन के मामले में कोई भी उनका मुकाबला नहीं कर सकता। उर्फी ने सफेद रंग के शिफॉन साड़ी के साथ पिंक कलर का ट्रेंडी लुक वाला ब्लाउज स्टाइल किया था।


उर्फी ने अपनी दिलकश अदाओं से जीता दर्शकों का दिल

मॉडल उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इस सेक्सी साड़ी में फिल्म पुष्पा के गाना ' तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली' पर डांस किया है। उन्होंने इस डांस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। जिसपर उनके फैन जमकर कमेंट कर रहे हैं। वी़डियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, " तेरी नजर उर्फी... बर्फी।" इसी के साथ उन्होंने वीडियो में अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनके वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, " नाइस। तेरी नजर उर्फी।" वहीं एक और फैन ने लिखा, "आउटस्टैंडिंग लुक उर्फी।" जबकि एक अन्य यूजर ने कहा कि वो इस साड़ी मे अद्भूत दिखाई दे रही हैं।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story