TRENDING TAGS :
OMG :Urfi Javed का एक और स्टाइल आया सामने,बॉडी पर फोटो लगा के शेयर किया वीडियो
Urfi Javed ने अपने अतरंगी स्टाइल में एक और स्टाइल जोड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया है,आप भी उर्फी का ये अलग सा अंदाज़ देख लीजिये।
Urfi Javed New Look(फोटो संभार -सोशल वीडियो)
Urfi Javed New Look:उर्फी जावेद (Urfi Javed) जानी जाती हैं अपने स्टाइल और लुक के लिए। .उर्फी भी ये खूब अच्छे से जानतीं हैं कि कैसे अपने फैंस को अपनी और खींचना है।और अपने अतरंगी स्टाइल में एक और स्टाइल जोड़ते हुए उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे उर्फी ने अपनी बॉडी में फोटोज चिपका रखीं हैं । और वो इंग्लिश गाने पर डांस कर रहीं हैं। वैसे अगर आपने अभी तक उनका ये अतरंगी वीडियो नहीं देखा हो तो आप भी उर्फी का ये अलग सा अंदाज़ देख लीजिये।
दरअसल अभी थोड़ी देर पहले उर्फी ने एक वीडियो (Urfi Javed Video) शेयर किया है जिसमे उन्होंने कोई अलग सी ऑउटफिट नहीं पहनी है बल्कि उन्होंने अपनी ही फोटोज का कट आउट पहन रखा है। क्यों रह गए न आप भी हैरान? उर्फी का ये वीडियो भी उनकी दूसरे कई वीडियोस की तरह खूब वायरल हो रहा है। फैंस कमैंट्स पर कमैंट्स कर रहे है। किसी ने लिखा है,"क्या फोटो फ्रेम बन के घूम रही हो?" कोई उनकी स्टाइल की दाद दे रहा है तो वहीँ कोई उन्हें क्यूट बोल रहा है। उर्फी के वीडियो और फोटो लगाते ही फैंस जमकर लाइक और कमैंट्स करते हैं और अब उनका ये वीडियो देख कर उन्हें हॉट और सेक्सी कहते थक ही नहीं रहे.वहीँ एक फैन को तो उनकी ये ड्रेस इतनी पसंद आ गई की वो उनसे उनकी ये ड्रेस ही मांग बैठी।
उर्फी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,"क्या अलसी उर्फी आ सकती है? ये आईडिया इंटरनेट पर देखा तो सोचा क्यों न इसे रीक्रिएट किया जाये,और में इसे लेकर आ गई।"उर्फी का लुक बेहद खास है उन्होंने खास मेकअप के साथ इसे कंप्लीट भी किया है,साथ ही उनके इस लुक को और ज़्यादा इन्हैंस कर रही है उनकी ब्राउन न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक साथ ही उनके कर्ली हेयर उन्हें और ज़्यादा ग्लैमरस बना रहे हैं।
उर्फी का एक लुक साड़ी में भी देखने को मिला था जिसमे उनके फैंस उन्हें देख कर हैरान रह गए थे । और उनसे पूछ रहे थे अरे ये क्या हो गया आपको पूरे कपड़ों में कैसे। शायद इसीलिए उर्फी ने वापस से अपनी इमेज को बरकरार रखते हुए इस लुक का सहारा लिया है। उर्फी के बारे में अगर हम बात करें तो उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया लेकिन उन्हें पहचान मिलना शुरू हुई बिग बॉस ओटीटी से।.जिसमे उन्हें लोगों ने काफी ज़्यादा पसंद किया।