×

राखी की 'करण अर्जुन' वाला रोल निभाएंगी उष्मा, बोलीं- नहीं हुई बेटे-बहू की मौत

By
Published on: 9 Oct 2017 11:49 AM IST
राखी की करण अर्जुन वाला रोल निभाएंगी उष्मा, बोलीं- नहीं हुई बेटे-बहू की मौत
X

मुंबई: अभिनेत्री उष्मा राठौड़ अपने शो 'वो अपना सा' में दिग्गज अभिनेत्री राखी द्वारा फिल्म 'करण अर्जुन' (1995) में निभाई गई भूमिका को निभाने के लिए उत्सुक हैं।

यह भी पढ़ें बाहुबली प्रभास को अभी भी आती है शर्म, जानिए और क्या कहा प्रभास ने

उष्मा ने अपने बयान में कहा, "मेरे शो में 18 साल के लीप के बाद काफी बदलाव होंगे। मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण काम 60 वर्षीय एक महिला का किरदार निभाना है। मैंने पहले कभी ऐसा किरदार नहीं निभाया है।"

यह भी पढ़ें: KBC के मंच भावुक हुए अमिताभ, इस बेटी की डिमांड पर नहीं रोक पाए आंसू

अभिनेत्री ने कहा, "मैंने इस भूमिका को निभाना सिर्फ इसलिए पसंद किया क्योंकि यह मुझे 'करण अर्जुन' का जादू एक बार फिर टीवी पर लाने का अवसर देगा। मेरी भूमिका राखी जी की तरह है। शो में उनकी तरह मुझे लगता है कि मेरे बेटे और बहू की मौत नहीं हुई है और वे वापस आएंगे। इसमें परिपक्व अभिनय की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें: फोटोज: जया संग अमिताभ पहुंचे लखनऊ, कहा- मैं छोरा गंगा किनारे वाला

शो में वह काकीमां की भूमिका में हैं।

-आईएएनएस



Next Story