TRENDING TAGS :
Zakir Hussain Wife: दो बेटियों के पिता जाकिर हुसैन की लव-स्टोरी है अनोखी घरवालों के खिलाफ की शादी
Ustad Zakir Hussain Wife Kon Hai: 73 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में एक खालीपन छोड़ गए जाकिर हुसैन की प्रेम कहानी है काफी अनोखी अपनी ही मैनेजर से की शादी
Ustad Zakir Hussain Wife Kon Hai: मशहूर तबला वादक जिनकी लोकप्रियता भारत में ही नहीं अपितु दुनिया भर में थी। अपने करियर में उन्होंने तीन ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने कई सारे सम्मान अपनी प्रतिभा के माध्यम से हासिल किया था। Ustad Zakir Hussain अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। 73 साल की उम्र (Ustad Zakir Hussain Age) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके परिवार की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई है, अमेरिका में उनका इलाज चल रहा था। जाकिर हुसैन के जाने के बाद संगीत की दुनिया में एक खालीपन रह गया है। चलिए जानते हैं जाकिर हुसैन की पर्सनल लाइफ के बारे में कौन हैं जाकिर हुसैन की पत्नी
तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की पत्नी कौन हैं (Who is Tabla Player Ustad Zakir Hussain Wife)-
जाकिर हुसैन जी को किसी के पहचान की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही पिता के साथ देश-विदेश में लोकप्रियता हासिल की थी। Ustad Zakir Hussain ने सात साल की उम्र में ही तबला कला में महारत हासिल कर ली थी। चलिए जानते हैं जाकिर हुसैन की पर्सनल लाइफ के बारे में 1978 में उस्ताद जाकिर हुसैन ने 1978 में एंटोनिया मिनेकोल (Zakir Hussain Wife) के साथ शादी की थी। जिनसे उनकी दो बेटियाँ हैं अनीसा कुरैशी और इसाबेला कुरैशी (Ustad Zakir Hussain Children) के माता-पिता बने।
उस्ताद जाकिर हुसैन और उनकी पत्नी एंटोनिया मिनेकोल की लव-स्टोरी (Ustad Zakir Hussain And Antonia Minnecola Love Story)-
मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और एंटोनिया की पहली मुलाकात 70 के दशक के आखिर में कैलिफोर्निया के बे एरिया में हुई थी। जब वे दोनों क्रमश: तबला और कथक की औपचारिक ट्रेनिंग ले रहे थे। Ustad Zakir Hussain को तुरंत ही यह दिवा पसंद आ गई है। लेकिन बाद में तबला उस्ताद के साथ कोई रिश्ता शुरू करने में बहुत हिचकिचाहट हुई। लेकिन Ustad Zakir Hussain ने हार नहीं मानी और उनका क्लास के बाहर पीछा करने के लिए इंतजार करते थे।
Ustad Zakir Hussain ने पत्नी एंटोनिया से पहली मुलाकात के आठ साल बाद उनसे शादी कर ली। दोनों ने कुछ समय तक डेट किया और एंटोनिया के माता-पिता को भी उनके रिश्ते के बारे में पता था। हालाँकि, उनके पिता किसी संगीतकार से विवाह करने के पक्ष में नहीं थे। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों ने 1979 में विवाह कर लिया। Ustad Zakir Hussain ने अपने द्वारा दिए हुए एक इंटवर्यू में बताया कि वो अपने परिवार में पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपने जाति के बाहर शादी की उनकी शादी के पक्ष में उनकी माँ नहीं थी। पिता ने गुप्त रूप से दोनों की शादी कराई और फिर उनकी माँ को बताया, कुछ सालों तक रहने के बाद Ustad Zakir Hussain की माँ ने Antonia Minnecola को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर लिया।