×

सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी फिल्म की रिलीज में रोड़ा, निर्देशक ने मांगा जवाब

By
Published on: 21 Nov 2017 3:21 PM IST
सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी फिल्म की रिलीज में रोड़ा, निर्देशक ने मांगा जवाब
X

नई दिल्ली: फिल्म 'मुजफ्फरनगर : द बर्निंग लव' के निर्देशक हरीश कुमार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अपनी फिल्म को रिलीज कराने को लेकर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अधिकारियों से पूछा कि सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद भी उनकी फिल्म की रिलीज में रोड़ा क्यों अटकाया जा रहा है? उन्होंने अधिकारियों से फिल्म को प्रदर्शित होने देने की गुजारिश की है।

यह भी पढ़ें: फिल्मकार मुज्जफर अली IFFI का कर रहे विरोध, ‘पद्मावती’ विवाद का पता ही नहीं

साल 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों पर आधारित यह फिल्म 17 नंवबर को रिलीज हो गई। हरीश का कहना है कि मुजफ्फरनगर में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद सिनेमाघरों ने उनकी फिल्म को नहीं प्रदर्शित करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा, "इस फिल्म को बनाने में और बाद में इसके प्रचार व विज्ञापन में काफी पैसा लगा है। हम नहीं जानते कि प्रबंधन को हमारी फिल्म से क्या समस्या है। हम उन्हें रिलीज के पहले फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई भी सहयोग नहीं कर रहा है।"

यह भी पढ़ें: पद्मावती विवाद: योगी बोले- भंसाली और दीपिका हैं सजा के लायक

हरीश ने कहा, "अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है, तो फिर वे इस फैसले के खिलाफ क्यों हैं। क्या सीबीएफसी का कोई महत्व नहीं है? क्या निर्माताओं को फिल्म सबसे पहले सभी जिलाधिकारियों को दिखाकर रिलीज करनी चाहिए?"

फिल्म को कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है।

फिल्म में ऐश्वर्या देवन, देव शर्मा और अनिल जॉर्ज खास भूमिकाओं में हैं।

Next Story