×

भगवान गणेश की भूमिका में नजर आएंगे मुस्लिम बाल कलाकार उजैर बसर

By
Published on: 29 Jun 2017 2:40 PM IST
भगवान गणेश की भूमिका में नजर आएंगे मुस्लिम बाल कलाकार उजैर बसर
X

मुंबई: बाल कलाकार उजैर बसर को आगामी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में भगवान गणेश की भूमिका निभाने के लिए अनुबंधित किया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस शो को लेकर उत्साहित हैं।

उजैर ने अपने बयान में कहा, "मैं गणेश की भूमिका निभाऊंगा और मैं वास्तव में इस किरदार को लेकर उत्साहित हूं। जैसा कि मुझे गणेश के जीवन के बारे में अच्छे से पता चलेगा तो यह एक रोचक सफर होगा।"

इस पौराणिक शो के निर्माताओं ने गणेश की भूमिका के लिए कई बाल कलाकारों का ऑडिशन लिया और आखिरकार उजैर क्रिएटिव टीम का दिल जीतने में कामयाब रहे।

इस शो का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर जल्द ही शुरू होगा।



Next Story