×

खुद से जुड़ी इस अफवाह को सच साबित होते देखना चाहती हैं एक्ट्रेस वाणी कपूर, जानें क्या कहा?

By
Published on: 19 Jan 2017 11:13 AM IST
खुद से जुड़ी इस अफवाह को सच साबित होते देखना चाहती हैं एक्ट्रेस वाणी कपूर, जानें क्या कहा?
X

vani kapoor

मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ कौन काम नहीं करना चाहता है। रोमांस के किंग कहे जाने वाले इस एक्टर के साथ काम करने की लगभग हर एक्ट्रेस की तमन्ना है। कुछ ऐसी ही इच्छा रखती हैं 'बेफिक्रे' की बोल्ड एक्ट्रेस वाणी कपूर। हाल ही में उन्होंने कहा है कि 'शाहरुख खान के साथ काम करने की अफवाहें सच हो जाएं'।

वाणी कपूर ने यह बात 'एले इंडिया ग्रेजुएट्स फैशन शो' में कही। दरअसल इस फैशन शो में जब वाणी कपूर से यह पूछा गया कि आदित्य चोपड़ा उन्हें शाहरुख के साथ काम करने के लिए साइन करना चाहते हैं, तो इसपर वह काफी खुश हुई और बोली 'मैं यह सच होने की उम्मीद करती हूं। वैसे मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है, अभी तक तो मैं इस फिल्म में नहीं हूं।'

आगे की स्लाइड में जानिए और क्या कहा है वाणी कपूर ने

एक्ट्रेस वाणी कपूर का कहना है कि 'अभी वह फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं और अभी तक उन्होंने ऐसी कोई फिल्म साइन नहीं की है। वह हाल ही में आई अपनी और रणवीर सिंह की फिल्म 'बेफिक्रे' को मिलने वाले रिएक्शन से खुश हैं। पर उन्हें लगता है कि फिल्म 'बेफिक्रे' आज के टाइम से थोड़ा आगे की फिल्म है।' इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस को लेकर वह कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म बेफिक्रे में वाणी कपूर के बोल्ड अंदाज

आगे की स्लाइड में देखिए किस कदर 'बेफिक्रे' में बेफिक्र हुई थी वाणी

movie-befikre



Next Story