×

Baby John में Cameo के लिए Salman Khan ने ली तगड़ी फीस, जानें Varun Dhawan समेत अन्य स्टार कास्ट की फीस

Baby John Salman Khan Fees: बेबी जॉन फिल्म में कैमियो के लिए सलमान खान ने कितनी फीस ली है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 18 Dec 2024 5:23 PM IST
Baby John Salman Khan Fees
X

Baby John Salman Khan Fees

Baby John Cast Fees: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन की रिलीज के लिए दर्शक उल्टी गिनती गिनना शुरू कर दिए हैं, जी हां! फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा हुआ है, वरुण धवन अपनी टीम के साथ फिल्म का जोरों शोरों से प्रमोशन कर रहें हैं। बेबी जॉन फिल्म का इंतजार दर्शक इसलिए और कर रहें हैं, क्योंकि इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो होगा, ऐसे में दर्शक यह जानने के लिए भी उत्साहित हैं कि बेबी जॉन फिल्म में कैमियो के लिए सलमान खान ने कितनी फीस ली है, आइए बताते हैं।

बेबी जॉन के लिए सलमान खान फीस (Baby John Salman Khan Fees)

अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म Baby John में सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो होगा, अपने उस 5 मिनट के कैमियो में सलमान खान धमाकेदार एक्शन करेंगे, वरुण धवन ने खुद खुलासा किया है कि 6 मिनट का सलमान खान का कैमियो दर्शकों के बीच एक खास प्रभाव छोड़ जाएगा, इसी से आप समझ सकते हैं कि सलमान खान बेबी जॉन फिल्म में क्या जलवा दिखाने वाले हैं। सलमान खान ने बेबी जॉन के 6 मिनट के कैमियो के लिए कितनी फीस ली है, इसका खुलासा भी हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने बेबी जॉन मूवी में कैमियो फ्री में किया है, जी हां! उन्होंने इसके लिए एक भी रुपए चार्ज नहीं किया है।


बेबी जॉन वरुण धवन फीस (Baby John Varun Dhawan Fees)

वहीं वरुण धवन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण धवन ने बेबी जॉन के लिए 25 करोड़ रुपए चार्ज किया है। जी हां! वरुण धवन ने मेकर्स से 25 करोड़ रुपए वसूला है।

कीर्ति सुरेश बेबी जॉन फीस (Baby John Keerthy Suresh Fees)

बेबी जॉन फिल्म में कीर्ति सुरेश भी अहम किरदार निभा रहीं हैं, उनकी फीस से जुड़ी जानकारी भी मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति सुरेश को बेबी जॉन के लिए 4 करोड़ रुपए मिले हैं।

कब रिलीज होगी वरुण धवन की बेबी जॉन (Baby John Release Date)

वरुण धवन के साथ फिल्म बेबी जॉन में कीर्ति सुरेश, वामिक गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार हैं। जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें हैं। कलीस द्वारा निर्देशित बेबी जॉन मूवी को जवान डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 25 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story