×

एक बार फिर चढ़ेगा लोगों पर 'तम्मा-तम्मा' का जादू, पर नहीं होंगे माधुरी-संजय

By
Published on: 11 Dec 2016 10:32 AM IST
एक बार फिर चढ़ेगा लोगों पर तम्मा-तम्मा का जादू, पर नहीं होंगे माधुरी-संजय
X

alia-bhatt

मुंबई: कहा जाता है कि बॉलीवुड में कुछ गानों का दौर कभी खत्म नहीं होगा चाहे कितने ही गाने आ जाएं, लेकिन 90टीज के उन गानों का चार्म शायद कभी ख़त्म नहीं होगा। इसी बात की झलक देखने को मिलेगी आलिया भट्ट और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' में।

जी हां, वरुण और आलिया भट्ट इस फिल्म में 90 में हित हुए गाने 'तम्मा-तम्मा' पर थिरकते नजर आएंगे। यह वही गाना है, जिसे 1990 में फिल्म 'थानेदार' में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था। उस टाइम यह गाना काफी हिट हुआ था। यह खबर आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की शेयर की हुई फोटो में वरुण और आलिया भट्ट उल्टा पोज देकर खड़े हैं और बैकग्राउंड में माधुरी दीक्षित व संजय दत्त की तस्वीर लगी हुई है। इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्ट करेंगे आलिया और वरुण की यह जोड़ी इससे पहले 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' और 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में भी नजर आ चुकी है।



आगे की स्लाइड में देखिए 1990 में हिट हुआ गाना 'तम्मा-तम्मा'



Next Story