×

Baby John First Review: जैकी श्रॉफ का खूंखार अंदाज, वरुण धवन का धांसू एक्शन, फुल धमाल है बेबी जॉन

Baby John Movie Review: वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई करने वाली है, इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है।

Shivani Tiwari
Published on: 24 Dec 2024 7:08 PM IST
Baby John Movie Review
X

Baby John Movie Review

Baby John Movie Review: वरुण धवन की बेबी जॉन मूवी का इंतजार दर्शक लंबे समय से कर रहें हैं, अब से सिर्फ कुछ घंटों में ही बेबी जॉन मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। जी हां! 25 दिसंबर यानी कि कल बेबी जॉन मूवी बड़े पर्दे पर दस्तक दे रही है। बता दें कि फिल्म की एडवांस बुकिंग एक हफ्ते पहले शुरू की गई थी, दर्शकों ने बहुत ही धड़ल्ले से फिल्म की टिकटें खरीदी, आंकड़े देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन जबरदस्त कमाई करने वाली है, इसी बीच फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है।

बेबी जॉन मूवी रिव्यू (Baby John Movie Review In Hindi)

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की रिलीज से एक दिन पहले यानी कि आज एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, ये स्क्रीनिंग मीडिया कर्मियों के लिए थी, फिल्म देखने के बाद मीडियाकर्मियों ने अपना रिव्यू दिया है, जो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वरुण धवन मीडिया से फिल्म का रिव्यू पूछते हैं, इतने में मीडियाकर्मी कहते हैं फुल धमाल। यहां देखें वीडियो -

इसके अलावा भी वरुण धवन की बेबी जॉन मूवी को तारीफ मिल रही है। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक रिव्यू शेयर किया है, जिसमें वरुण धवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई है, साथ ही वामिका गब्बी की परफॉर्मेंस की भी सराहना की गई है।


जैकी श्रॉफ ने लूटी महफिल (Jackie Shroff In Baby John Movie)

वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक उत्साहित हैं, फिल्म में वरुण धवन का धांसू एक्शन देखने लायक होगा, वहीं जैकी श्रॉफ भी विलेन के किरदार में छा चुके हैं। जैकी श्रॉफ का इतना खतरनाक अंदाज दर्शक पहली बार देखेंगे। वहीं कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद तो फिल्म को अच्छी ही प्रतिक्रिया मिल रही है, अब कल पता चलेगा कि ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में कितनी कामयाब हो पाई है। बताते चलें कि कलीस ने फिल्म का निर्देशन किया है, जबकि Atlee फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। कल से दर्शक इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकेंगे।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story